थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में मोबाईल चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार चोरी के एक नग vivo कंपनी का मोबाईल कीमती 9,990 रू, को आरोपी के पेश करने पर जप्त किया गया।

0
Spread the love

. थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में मोबाईल चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। चोरी के एक नग vivo कंपनी का मोबाईल कीमती 9,990 रू, को आरोपी के पेश करने पर जप्त किया गया। बालोद… मामले का संक्षिप्त… विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.05.2021 को प्रार्थी चेतन लाल चतुर्वेदी, उम्र 23 वर्ष, साकिन कोड़ेवा का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अपना vivo कंपनी का मोबाईल मॉडल नंबर Y 11 3/32, तथा आई.एम.आई नंबर 866043057269816 व 866043057269808 कीमती 9,990 रू को प्रार्थी के घर अंदर कमरे में बिस्तर के पास रखा था, जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 380 भादवि का अपराध घटित करने पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात चोर एंव चोरी हुये मोबाईल का पता तलास हेतु मोबाईल के आई.एम.आई नंबर 866043057269816 व 866043057269808 के आधार पर प्रतिवेदन सायबर सेल बालोद भेजा गया था। जिसका लोकेशन ग्राम जामगांव आर., थाना रानीतराई, जिला दुर्ग का लोकेशन पता चलने पर टीम गठित कर लोकेशन के आधार पर ग्राम जामगांव आर. में चोरी किये मोबाईल के संबध में आरोपी तिलोकचंद डहरे पिता कार्तिक राम डहरे, उम्र 26 वर्ष, साकिन जामगांव आर., रानीतराई, जिला दुर्ग से पुछताछ किया गया, जो दिनांक घटना 23.04.2021 को अपने मामा गांव ग्राम कोड़ेवा गया था, उसी दिन दोपहर 02/00 बजे करीबन चेतन लाल चतुर्वेदी ग्राम कोड़ेवा के घर अंदर प्रवेश कर बिस्तर में रखे मोबाईल फोन को चोरी कर ले जाना व कुछ दिन बाद मोबाईल में अपना सीम डालकर उपयोग करना बताने पर आरोपी को थाना लाकर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिसमें आरोपी द्वारा अपराध घटित करना व चोरी किये vivo कंपनी का मोबाईल को आरोपी तिलोकचंद डहरे के पेश करने पर गवाहो के समक्ष जप्त किया गया है। आरोपी को दिनांक 07.06.2021 के 15/30 बजे गिरफ्तार कर सूचना परिजनों को देकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यावाही में निरीक्षक कुमार गौरव साहू, आर. सुरेन्द्र कटरे क्रमांक 89, आर. जितेन्द्र विश्वकर्मा क्रमांक 263, आर.नेम सिंह क्रमांक 602, थाना अर्जुन्दा,एंव अन्य स्टाप की सराहनीय भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी तिलोकचंद डहरे पिता कार्तिक राम डहरे, उम्र 26 वर्ष, साकिन जामगांव आर., थाना रानीतराई, जिला दुर्ग । जप्ती-एक नग vivo कंपनी का मोबाईल कीमती 9,990 रू। बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed