देवरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही ग्राम बहेराभांठा मे जुवा खेल रहे जुआरियों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार..

0
Spread the love

देवरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही ग्राम बहेराभांठा मे जुवा खेल रहे जुआरियों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार.. 6 आरोपी. 6 मोबाइल हैंडसेट. और 9 मोटर साइकिल सहित 9010 रुपये किया बरामद.. बालोद… पुलिस थाना देवरी एवं विशेष टीम की संयुक्त कार्यवाही। थाना देवरी क्षेत्र के ग्राम बहेराभांठा बॉध के पास जुआ खेल रहे 06 आरोपी गिरफ्तार। आरोपियो से 06 नग मोबाईल हैण्डसेट, 09 नग माटर सायकल बरामद नगदी रकम 9010 रूपये बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर पोर्ते व उप पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिन्हा के पर्यवेक्षण में उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत पैकरा के नेतृत्व में थाना प्रभारी देवरी श्री नवीन बोरकर ,निरीक्षक श्री कुमार गौरव साहू की विशेष टीम बनाकर जुआ रेड कार्यवाही हेतू निदेर्शित किया गया । उक्त टीम द्वारा थाना देवरी क्षेत्र के ग्राम बहेराभांठा के बॉध के पास जुआ खेल रहे 06 आरोपियों को घेरा बंदी कर उनके कब्जे से 06 नग मोबाईल हैण्डसेट, 09 नग मोटर सायकल तास ,नगदी 9010 रूपये बरामद कर थाना देवरी में अपराध क्रमांक 68/2021 , धारा -13 जुआ एक्ट कायम कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 52 पत्ती > आरोपीगण- 01. नूतन निर्मलकर पिता-संजय निर्मलकर उम्र 19 साल पता- गौरी नगर राजनांदगांव जिला -राजनादंगांव (छ.ग)। 02. प्रवीण निर्मलकर पिता- तिलकराम निर्मलकर उम्र 30 साल पता- रानीतराई थाना देवरी जिला बालोद(छ.ग)। 03. मोनेश ठाकुर पिता- भरत सिंह ठाकुर उम्र 30 साल पता-चिखली वार्ड न 6 चौकी-चिखली जिला- राजनांदगांव(छ.ग)। 04. टिकेश्वर साहू पिता- स्व.गणपत राम साहू उम्र 36 साल पता-जंगलपुर चौकी-चिखली जिला- राजनांदगांव(छ.ग)। 05. आलोक जैन पिता- सुरेश कुमार जैन उम्र 38 साल पता-गंज लाईन जिला- राजनांदगांव(छ.ग)। पिता- स्व. रमेश कुमार साहू उम्र 32 साल पता- लखोली वार्ड 31 जिला- राजनांदगांव(छ.ग)। 06. देवेन्द्र साहू उक्त रेड कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत पैकरा ,थाना प्रभारी देवरी श्री नवीन बोरकर ,थाना अर्जुन्द्रा प्रभारी निरीक्षक श्री कुमार गौरव साहू , सउनि अजित महोबिया, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, आरक्षक सुरेन्द्र कटरे ,आरक्षक जितेन्द्र विश्वकर्मा, आर0 चन्द्रकांत यादव , आर0 कमलेश रावटे आर0 पवन ठाकुर सायबर सेल से आरक्षक पूरन देवांगन, राजेश पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही है। बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed