गुरुर कॉलेज में उत्तरपुस्तिका जमा प्रारंभ
*गुरुर कॉलेज में उत्तरपुस्तिका जमा प्रारंभ* बालोद–शासकीय महाविद्यालय गुरुर में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के विश्वविद्यालयीन वार्षिक परीक्षा 2021 के उत्तरपुस्तिका का संग्रह प्रारंभ हो चुकी है । शासकीय महाविद्यालय गुरुर के नियमित एवम् प्रायवेट परीक्षार्थियों के लिए बी. ए. प्रथम वर्ष का 7 एवम् 8 जून को , बी. ए. अंतिम वर्ष का 9 एवम् 10 जून को , बी.एस.सी. अंतिम वर्ष का 11 जून को , बी.एस. प्रथम वर्ष का 12 जून को , बी. ए. द्वितीय वर्ष का 14 एवम् 15 जून को , बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष का 16 जून को निर्धारित की गई है । छात्र छात्राओं का उत्तरपुस्तिका निर्धारित तिथि को ही 11 बजे से 02 बजे तक स्वीकार किया जाएगा । उत्तरपुस्तिका के साथ ऑनलाईन आवेदन की हार्ड कॉपी एवं समस्त दस्तावेज , पर्यावरण प्रोजेक्ट फाइल , प्रयोगिक फाइल , प्रायोगिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका , प्रायोगिक पंजीयन शुल्क की रसीद , ऑनलाईन आवेदन पहले से जमा हो चुका हो तो उसका रसीद , एवम् प्रवेश पत्र की दो प्रति लाना होगा । निर्धारित तिथि में उत्तरपुस्तिका जमा नहीं करने पर परीक्षार्थी की स्वयं की जिम्मेदारी होगी । परीक्षार्थियों के निर्देश एवम् आवश्यक जानकारी महाविद्यालय के वेबसाईट ( www.gcgurur.org.in ) एवम् सूचना पटल पर चस्पा की गई है । परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिका जमा करते समय कोविड 19 के संबंध में शासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा । बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट बालोद