बढ़ता खतरा फिर भी लापरवाही, बिना मास्क मनरेगा मजदूरी का कार्य जारी ..ग्राम बगदई
बढ़ता खतरा फिर भी लापरवाही, बिना मास्क मनरेगा मजदूरी का कार्य जारी ..ग्राम बगदई बालोद–वैश्विक महामारी के चलते जहां पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है वही आज गुरुर ब्लॉक के ग्राम बगदई मै रोज़गार गारंटी का कार्य चल रहा है वही मजदूर मास्क नही पहने हुए थे एवं सोसियल डिस्टेंस का जम कर धज्जियां उड़ाई गई। वर्तमान वैश्विक गंभीर महामारी के चलते शासन प्रशासन के नियमो का उलंघन किया जा रहा है। जब मीडियाकर्मियों ने सेल फोन के माध्यम से ग्राम पंचायत बगदई की सरपंच नीलेश्वरी साहू मैडम जी से जानकारी पूछा की मैडम आपके गांव में रोजगार गारंटी चल रहा जहां मजदूर बिना मास्क पहने के है तो गुरुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बगदई की सरपंच नीलेश्वरी साहू मैडम जी ने मीडियाकर्मियों से कहा की मैं मजदूरों को कई बार समझाइश दे चुकी हु लेकिन मजदूर मेरा बात नहीं मानते में क्या करूं ? गांव के ग्रामीण बिना मास्क लगाए रहते है एवं गांव में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते ऐसा क्यों ? गांव के जनप्रतिनिधि कमजोर होने का कारण सामने आ रहा गांव के जनप्रतिनिधि गांव में ध्यान नही देंगे तो गांव कैसे सुधरेगा। बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ बालचरण साहू की रिपोर्ट.