गोढ़ीयारी के ग्रामीणों ने घेरा पंचायत भवन, ग्राम पंचायती कार्य, मनरेगा, रोड़, कुआं, पर धांधली का आरोप, जमकर हंगामा कार्यवाही की मांग- (कृष्ण त्रिपाठी -अमलीपदर)
गोड़ियारी के ग्रामीणों ने घेरा पंचायत भवन, ग्राम पंचायती कार्य, मनरेगा, रोड़, कुआं, पर धांधली का आरोप, जमकर हंगामा कार्यवाही की मांग
गरियाबंद मैनपुर खबर : ग्राम पंचायतों के जरिये ग्रामीणों के विकास व विस्तार साथ ही गावों की दिशा व दशा बदलने सरकार ने अनेक कार्ययोजना बनाकर ग्रामीण इलाकों में क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि गरीब व बेरोजगारी से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सके आर्थिक विकास हो सके पर लेकिन कुछ जिम्मेदार लोगों ने इस कदर मनमानी की है जिससे आज ग्रामीणों को अपनी हक के लिए लड़ना पड़ रहा है आवज़े उठाने पड़ रहे है
ऐसा एक मामला इन दिनों सुर्खियों में है गरियाबंद जिला के ग्राम पंचायत गोड़ियारी बता दे बीते दिन इस पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने पंचायत का घेराव कर जमकर पंचायत के विरुद्ध नारेबाजी की और अपना हक और अधिकार की मांग लगातार जारी रखें ग्रामीणों का आरोप है कि यहाँ सरकारी मदों का बहुत दुरुपयोग किया जा रहा है ग्रामीणों ने इससे जुड़े सभी लोगों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है
लगभग सैकड़ों की तादाद में ग्राम पंचायत से गुढ़ियारी की पंचायत का घेराव ग्रामीणों द्वारा किया गया अपना विभिन्न मांगों को लेकर, अधूरे भुगतान को लेकर,पंचायत की अनियमितता को लेकर ग्रामीण काफी नाराज है ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया साथ ही उन्होंने आगे इसकी कार्यवाही कलेक्टर तक करने की बात कही है
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष खिरेंद्र यादव पिता गिरधर यादव के कुआं खोदने का कार्य पूर्ण कर दिया गया जबकि अधूरा था लेवर का पेमेंट भी हो गया था ग्रामीणों के आरोप में पुनः नया कुंआ बनाने की बात कही गयी जिसके विरोध में देर रात तक हंगामा जारी रहा
वहीं ग्रामीणों का आरोप लगाया है कि अभी तक अन्य कार्यों का भुगतान नहीं हुआ है बगैर काम कर रहे लोगों का भी हाजिरी लिया जा रहा है और जो काम कर रहे हैं उनकी हाजिरी नहीं दिया जा रहा है कई लोगों के जॉब कार्ड में भी हेराफेरी करने के आरोप है और तो और ग्रामीणों ने यह भी कहा की पंचायत अपनी मनमानी करता है जिसके चलते ग्रामीणों को ना तो रोजगार मिल पाता है और ना सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलता है ग्राम पंचायत पर आरोप यह भी लगाए गए हैं कि अपने ही परिवार के सदस्यों का हाजिरी बगैर काम किए चढ़ाया जाता है और पंचायत पर सरकारी मदों का जमकर बंदरबांट हो रहा है
बीडीसी भूमि यादव द्वारा सभी ग्रामीणों को एक जुट करके पंचायत घेराव किया उनकी मांग यह है कि इससे जुड़े दोषियों पर कार्यवाही हो ताकि ग्रामीणों को न्याय मिले दुसरीं ओर पंचायत पर चल रहे अनियमितता ओर मनमानी के खिलाफ उन्होंने आवज़ उठाया है कलेक्टर कार्यालय जा कर ग्रामीणों को न्याय दिलाने की बात कही
जब इन मामलों की जानकारी के लिए पत्रकारों की टीम ग्राम पंचायत गोड़ियारी पहुंची तो जानकारी देने के बजाए सरपंच टीकम सिंह मांझी ने अभद्रता पुर्ण व्यवहार किया जानकारी देने से मना किया और ग्रामीणों की मांगों को अनदेखा करते हुए समस्याओं का निराकरण नहीं करूंगा कहा गया