आईए जानते हैं पुनाराद पटेल के बारे में. जिन्होंने 200 से भी ज्यादा पेड़ लगाकर कर रहे हैं लोगों को जागरूक पढ़िए पूरी खबर. विश्व पर्यावरण दिवस विशेष..

0
Spread the love

आईए जानते हैं पुनाराद पटेल के बारे में. जिन्होंने 200 से भी ज्यादा पेड़ लगाकर कर रहे हैं लोगों को जागरूक पढ़िए पूरी खबर. विश्व पर्यावरण दिवस विशेष.. बालोद. गुरूर.. आज पर्यावरण दिवस है आज एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात कर रहे हैं जो है. जिला मुख्यालय बालोद से 35. 40 किलोमीटर दूर धमतरी से दुर्ग मार्ग पर स्थित जिले के अंतिम छोर पर ग्राम अरमरीकला जहां पुनाराद पटेल जिसकी उम्र 65 वर्ष है. जो वृक्षों को अपने पुत्र के समान लगभग 8 वर्षों से सेवा कर रहे हैं. भरे कोरोना काल मे वृक्षों को जल प्रदान करना पशुओं से बचाव के लिए कटीली झाड़ियों से रूधना बांधना कर रहे थे. और आज लगभग उन्होंने अकेले 200 से अधिक वृक्षारोपण किए हैं. वह वृक्षारोपण ग्राम के सभी तालाबों के पार पर किया है. ग्राम के ही देवतालाब है माता तालाब है और नए बांध बने हैं उसके पार पर उन्होंने विविध प्रकार के वृक्षों जैसे आम अमरूद ,आंवला ,वट, पीपल ,कनेर नीम जैसे विभिन्न प्रकार के वृक्षारोपण कर संरक्षित कर रहे हैं. पुनारद पटेल से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि मेरे एक भी पुत्र पुत्री नहीं है इन्हीं पेड़ों को पुत्र पुत्री मानकर इनकी देखभाल सेवा करता हूं मैं हाथ से विकलांग भी हूं. मैंने कुछ वर्ष पहले वृक्ष रोपण किया था जो आज फल फूल देने लगे हैं. और कुछ अभी विकसित हो रहे हैं और उन्होंने कहा कि मैं जब तक जीता रहूंगा तब तक इन्हीं वृक्षों को देखभाल और वृक्षारोपण करता रहूंगा हाथ से विकलांग होने के बावजूद भी वह रोज वृक्षों पर पानी डालते हैं. और उन्होंने बताया कि मुझे किसी भी प्रकार से शासन प्रशासन से सहायता प्राप्त नहीं हुआ है. साथ ही कोसरिया पटेल मरार समाज के अध्यक्ष कुलेश्वर पटेल जी से चर्चा में उन्होंने बताया की वृक्षारोपण कार्य कर रहा है काफी सराहनीय है. समाज और गांव के लिए गौरव की बात है. साथ ही बताया की हमारे समाज स्तर पर जितना भी समाजिक कार्यक्रम होता है तो उनको सम्मान करते हैं पर दुख की बात यह है शासन प्रशासन से आज तक इन्हें किसी भी प्रकार से सम्मान प्राप्त नहीं हुआ है जो काफी निंदनीय है और आने वाले समय में हम शासन प्रशासन और सरकार से यही मांग करते हैं कि पुनारद पटेल जी को सम्मानित किया जाए और साथ ही वृक्षों को संरक्षित करने में जब भी इनको मदद की आवश्यकता होती है तो टेकराम पटेल, नरेंद्र साहू ,घनश्याम साहू, प्रीत पटेल ,पूनम निषाद, तुकेन्द पटेल ग्राम के युवा शक्ति सहायता प्रदान करते हैं। बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed