मनरेगा की राशि अगर एक सप्ताह में नहीं किया गया तो पूरे मजदूरों के साथ गुरूर जनपद का किया जाएगा घेराव..सरपंच चंदा बाई तुकाराम साहू
मनरेगा की राशि अगर एक सप्ताह में नहीं किया गया तो पूरे मजदूरों के साथ गुरूर जनपद का किया जाएगा घेराव..सरपंच चंदा बाई तुकाराम साहू बालोद. गुरूर. जिले के गुरूर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीकरीपार के सरपंच ने कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी को दिए आवेदन पत्र में कहा है कि. हमारे ग्राम पंचायत क्षेत्र में 150 मानव दिवस कार्य हो चुका है. मजदूरों का 6 सप्ताह. 4 सप्ताह कार्य दिवस की राशि अभी तक नहीं मिला है. कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है उसके बावजूद अभी तक कोई पहल नहीं की गई है. लाक डाउन के कारण ग्रामीण मजदूरों की स्थिति बहुत गंभीर हो गया था. गांव कांटेनजोन हो गया था. जिसका पालन करते हुए ग्रामीण जन कोई नया कार्य प्रारंभ नहीं हुआ. यहां तक कि ग्रामीण जन मजदूरी पर भी नहीं जा सके. जिससे मजदूरों के घरों में आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है. सरपंच चंदा बाई साहू ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि अगर जल्द ही मजदूरों के खाते में राशि नहीं दी गई तो. गुरूर जनपद पंचायत का घेराव किया जा सकता है। बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट