पुलिस विभाग ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
पुलिस विभाग ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिया सभी को शुभकामनाएं. बालोद… आज दिनांक 03.06.2021 को श्रीमान पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा विडियो कांफ्रेस के माध्यम से कोरोना महामारी के दौरान कोविड-19 सेकण्ड बेव में पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को इस महामारी के दौरान बेहतर तरीके से कर्तव्य का निर्वहन करने एवं लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक करने पर शुभकामनाएं एवं मार्गदर्शन देते हुये संबोधित किये। चूंकि सभी अधिकारी/कर्मचारियों को कोरोना योद्धाओं को एक साथ सम्मान किया जाना संभव नहीं होने से, जिला बालोद के निम्नांकित 27 कोरोना योद्धाओं (अधिकारी/कर्मचारियों) को श्रीमान पुलिस महानिदेशक के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाकर मानित किया गया- श्री दिनेश कुमार सिन्हा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद, श्री कमलजीत पाटले, उप पुलिस अधीक्षक बालोद, श्री प्रशांत पैकरा उप पुलिस अधीक्षक बालोद, निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी, सउनि. रमेश निषाद, सउनि. निर्मल यादव, सउनि.रमेश सिन्हा, सउनि. रूपेश्वर भगत, प्र.आर.287 रेखलाल कोसिमा, प्र.आर. गोपाल रजक, प्र.आर. 535 बीरेन्द्र साहू, आरक्षक 96 प्रवीण सोनी, आरक्षक 510 नुतेश मंडावी, आरक्षक 344 कामता साहू, आरक्षक 263 जितेन्द्र विश्वकर्मा, आरक्षक 83 गेमन साहू, आरक्षक 158 बृजेश नेताम, आरक्षक 415 प्रदीप ठाकुर, आरक्षक 509 कोमल कुंजाम, आरक्षक 26 मनीष ठाकुर, आरक्षक 314 भूनेश्वर यादव, आरक्षक 208 अविनाश सिंह, आरक्षक 307 राकेश यादव, आरक्षक 1750 गुरूबारू राम भोई, आरक्षक 107 विरेन्द्र सिंह नेताम,चालक आरक्षक 1663 गोविंद साहू, आरक्षक 1221 भुनेश्वर निर्मलकर। इस विडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्री डी. आर. पोर्ते, डीएसपी श्री प्रशांत पैकरा, सहित सम्मानित कोरोना वॉरियरर्स उपस्थित रहे। बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट
(