कलाकारों व साहित्यकारो ने ली सुध. लोक गायक धुरवा राम मरकाम को लोक कलाकारों ने दिया 70000 रपये का चेक.
कलाकारों व साहित्यकारो ने ली सुध. लोक गायक धुरवा राम मरकाम को लोक कलाकारों ने दिया 70000 रपये का चेक. बालोद.. विगत वर्ष लोक गायक धुरवा राम की माली हालत ठीक नहीं होने की खबर मिलते ही बालोद जिला सहित छत्तीसगढ़ के कलाकारों व साहित्यकारों द्वारा वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से महज दो दिनों मे 70000 रूपये की राशि एकत्रित किया गया था जिसे तत्काल ही मरकाम जी के गृह ग्राम गंडई जाकर चेक मरकाम जी के सुपुर्द किया गया था, परन्तु अज्ञानतावश मरकाम जी उक्त 70000रूपये की चेक को भुना नहीं पाया और समयावधि अधिक हों जाने पर चेक निरस्त हों गया | जितेंद्र साहू ने बताया कि,अभी कुछ दिन पहले हालचाल पूछने के दौरान श्री दुष्यन्त हरमुख जी को जइसे ही पता चला कि चेक लेप्स हों गया तो तुरंत ही कलाकार साथी उद्यो राम साहू, जितेंद्र कुमार साहू, एवं युगल किशोर साहू के साथ गंडई पहुंच कर कवि पीसी लाल यादव जी एवं लोक गायक गौतम चंद जैन जी के समक्ष धुरवा राम मरकाम जी को 70000रुपए की चेक मंगलमय शुभकामना के साथ सौपा गया |इसके लिए धुरवा राम मरकाम जी ने छत्तीसगढ़ के समस्त कलाकार व साहित्यकार जिन्होंने अपनी उदारता का परिचय दिया उन्हें मुक्त कंठ से धन्यवाद दिया |ज्ञात हों कि उपरोक्त मुहिम मे कलाकार रहते हुए विधायक बने श्री दलेश्वर साहू जी व श्री कुंवर निषाद जी का भी विशेष सहयोग रहा | उक्त अवसर पर पीसी लाल यादव, गौतम चंद जैन सहित रंगझरोखा के संचालक दुष्यन्त हरमुख, लोक गायक उद्धव राम साहू, कारी बदरिया के संचालक युगल किशोर साहू एवं सोनहा बादर के संचालक जितेंद्र साहू उपस्थित रहे |