भूमिहीन किसानों के खाते में दिया जाय 15000 हज़ार रुपये. की आर्थिक सहायता.. पूनम साहू जनता कांग्रेस बालोद.
भूमिहीन किसानों के खाते में दिया जाय 15000 हज़ार रुपये. की आर्थिक सहायता.. पूनम साहू जनता कांग्रेस बालोद. बालोद.. प्रदेश में कोरोना के चलते निम्न मजदूर किसानो की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है. घरेलू राशन खरीदने तक के लिए रुपये पैसों की कमी के चलते भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. राज्य के भूपेश बघेल की सरकार को इस ओर ध्यान देने की बहुत ही जरूरत है. प्रदेस में चारो ओर आर्थिक विकास रुक गया है. लाक डाउन होने के कारण व्यापारी वर्ग से लेकर मध्यम गरीब वर्ग खासे परेशान हो गए हैं. हाल कमाने खाने वालों के घर में हालत दयनीय हो गया है. जनता कांग्रेस जे. प्रेस के माध्यम से प्रदेश सरकार को इस जटिल समस्या का समाधान करने के लिए ध्यान आकर्षण करने की अपील करते हैं. ताकि किसान मजदूरों को कर्ज के बोझ से बचाया जा सके.. .