देवभोग – धान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, रास्ता जाम से लोगों को हो रही परेशानी- (नागेश्वर मोरे-देवभोग)
धान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
देवभोग:-इन दिनों में उपार्जन केंद्रों से धान की ढुलाई राइस मिलों व संग्रहण केंद्रों के लिए हो रही है। चौबीसो घंटे धान से भरे ट्रक उपार्जन केंद्रों से फर्राटे भर रहे हैं।बुधवार देर शाम को तकरीबन 9 से 10 बजे के बीच निष्टिगुड़ा उपार्जन केंद्र से धान लोड कर ट्रक गरियाबंद की ओर जा रही था।इसी बीच देवभोग जनपद पंचायत के समक्ष एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। प्राप्त जानकारी अनुसार इन दिनों में उपार्जन केंद्रों से धान की ढुलाई राइस मिलों व संग्रहण केंद्रों के लिए हो रही है। चौबीसो घंटे धान से भरे ट्रक उपार्जन केंद्रों से फर्राटे भर रहे हैं। ट्रकों में ओवरलोड धान का परिवहन किया जा रहा है। ऐसे में ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला बुधवार देर रात को देखने को मिला। धान से भरी ट्रक जनपद पंचायत देवभोग के समीप राहगीर की जान बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसे देखने के लिए आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना से किसी के हताहत होने की खबर नही हैं। फिलहाल ट्रक को दुरुस्त कर उसे आगे भेजने की तैयारी की जा रही हैं।