रोजगार गारंटी योजना से हो रहे हैं मजदूर लाभान्वित. कोविड 19 के नियमों का किया जा रहा है पालन. सरपंच बागतराई. गुरूर
रोजगार गारंटी योजना से हो रहे हैं मजदूर लाभान्वित. कोविड 19 के नियमों का किया जा रहा है पालन. सरपंच बागतराई. गुरूर बालोद–वैश्विक कोरोना जैसे महामारी के चलते जहां पूरा प्रदेश कोरोना वायरस से लड़ रहा है. वही कोरोना वायरस का संक्रमण अभी कम नही हुआ है. वही कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जिले में लाक डाउन किया गया था. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मूलक कार्य पूर्ण रूप से बंद हो गया था. तो वहीं ग्रामीण मजदूरों की स्थिति काफी दयनीय हो गई थी. जिसे देखते हुए. आज गुरूर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बागतराई के सरपंच चिंता राम आडिल जी. अपने गांव में मनरेगा कार्य में उपस्थित होकर सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए सभी मजदूरों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करते रहे. ग्राम बागतराई के सरपंच चिंता राम आडिल जी अपने सभी ग्रामीणों से कहा की मास्क लगा कर रोजगार गारंटी का कार्य करे एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करे एवं कोविड-19 नियमो का पालन करने के लिए ग्राम बागतराई के सरपंच चिंता राम आडिल जी ने अपने गांव के सभी ग्राम वासियों को कहा गया. ग्राम पंचायत बागतराई के सरपंच ग्राम के पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायक. वा समस्त पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने गांव के सभी ग्रामीणों को बेवजह बाहर ना घूमे मास्क लगाए एवं समय समय पर अपने हाथो को साबुन से धोते रहे एवं पूर्ण लॉकडाउन का पालन करने की बाते कहीं. वा शासन प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार्य करने कि बाते कहीं। बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट