पार्षद निधि का उपयोग सूखा राशन प्रदाय के लिए दिया जाय अनुमति.. मुकेश साहू पार्षद गुरूर
पार्षद निधि का उपयोग सूखा राशन प्रदाय के लिए दिया जाय अनुमति.. मुकेश साहू पार्षद गुरूर सूखा राशन बांटने के लिए राज्य शासन की कोई अनुमति नहीं है. CMO पटेल गुरूर बालोद. गुरूर. नगर पंचायत गुरुर में पार्षद निधि से सूखा राशन वितरण करने की अनुमति नही। कॅरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए नगर में किये गए लगातार लोकडॉन से नगर के सभी वर्ग के लोगो को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है वार्ड क्र.12 के पार्षद मुकेश साहू ने कहा गुरुर नगर में 80% जनता छोटे किसान, मजदूर, राज मिस्त्री, कुली, दर्जी ,नाई, प्लम्बर , कारपेंटर एवं अन्य छोटे धंधा पानी करने वाले लोगो का रोजी रोटी बंद हो गया है वे आर्थिक समस्या से जूझ रहे है इस कारण आवश्यक राशन की पूर्ति नही कर पा रहे है सरकार राशन के रूप में केवल चावल प्रदान करती है किंतु भोजन की आपूर्ति केवल चावल से ही नही होती तेल, नमक, हल्दी, मिर्ची, प्याज ,लहसुन, आलू जैसे सामग्री कि भी आवश्यकता होती है, जिस पर विचार करते हुए पार्षद मुकेश साहू ने अन्य पार्षदों शोभित ओझा , प्रमोद सोनवानी, गजेंद्र मंडावी के समर्थन से मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री निवास पटेल से पिछले लॉकडौन की भांति इस लॉकडौन मे भी अपने पार्षद निधि में आये एक लाख रुपये की सूखा राशन वितरण करने के लिए चर्चा किया किन्तु CMO पटेल ने राशन नही दे सकते ,राज्य शासन की कोई अनुमति नही है, मैं राशि पास नही करूँगा कहा, मुकेश साहू का कहना है हमे जब पार्षद निधि को जनहीत के कार्यो के लिए दिया जाता है तो वर्तमान परिश्थित को देखते हुए सूखा राशन वितरण करना ही जनहित का कार्य होगा आखिर ये निधी जनता के सेवा के लिए ही है ,अन्य महानगरों में भी इसप्रकार पार्षद निधि से सूखा राशन दिया भी जा रहा है, गुरुर नगर के सभी आम नागरिक इस समय आर्थिक समश्या से जूझ रहे है मैं लोक हितैसी माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से एवं संजारी बालोद के लोकप्रिय विधयिका श्रीमति संगीता सिन्हा से निवेदन करता हूं कि वे पार्षद निधि से जरुरत मंद वार्ड वासियो को सूखा राशन वितरण करने की तत्काल अनुमति दिलाये साथ ही साथ नप.गुरुर में लिए जाने वाले टैक्स (समेकित कर) पर भी इस वर्ष छूट देने पर विचार करे।