छत्तीसगढ के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे किया जाए. भूमि हीन किसान मजदूरों के खाते में 15000 रुपये दिया जाय. और घरेलु विद्युत बिल माफ किया जाय. मुख्यमंत्री ध्यान दे.. पूनम साहू
*छत्तीसगढ के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे किया जाए. भूमि हीन किसान मजदूरों के खाते में 15000 रुपये दिया जाय. और घरेलु विद्युत बिल माफ किया जाय. मुख्यमंत्री ध्यान दे.. पूनम साहू* बालोद.. पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना जैसे घातक संक्रमण के चलते निम्न परिस्थित के मजदूरों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. शासन द्वारा 2 माह का राशन देकर. राहत देने का असफल प्रयास किया है. अगर छत्तीसगढ सरकार चाहते तो ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कराकर किसान वा मजदूरों के हित में कार्य कर सकते थे. आज मजदूरों के स्तिथि एसा है कि. घर में चावल तो है. पर दाल सब्जी. लेने के लिए रुपये नहीं है. बाहर मजदूरी नहीं है. शासन प्रशासन के द्वारा कोई पहल नहीं है. एसी में भला मजदूर वर्ग क्या कर सकता है. मै पूनम साहू मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि. ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों को तत्काल आदेश देकर. ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले किसान मजदूरों को 15000. 15000 हजार रुपये की तत्काल मदद किया जा सकता है. और कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए कम से कम 3 माह का घरेलु बिजली बिल को माफ किया जाय.. *जारीकर्ता* *पूनम साहू जिला अध्यक्ष बालोद(जेसीसीजे)*