ग्राम रेंगाकठेरा के पास अवैध शराब परिवहन करने की सूचना पर गुण्डरदेही पुलिस की रेड कार्यवाही…

0
Spread the love

ग्राम रेंगाकठेरा के पास अवैध शराब परिवहन करने की सूचना पर गुण्डरदेही पुलिस की रेड कार्यवाही। बालोद… जिले के गुणडरदेही थाना क्षेत्र में आरोपी के कब्जे से 8.88 बल्क लीटर अवैध शराब की गई जप्त। 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही, भेजा गया जेल। मामले का विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 19.05.21 को मुखबीर से सूचना मिला कि चंदनबिरही रोड तरफ से रेंगाकठेरा निवासी ओमल धनकर पिता माधो राम धनकर उम्र 27 वर्ष का अपने मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब ले जा रहा है,,प्रधान आरक्षक रामप्रसाद गजभिये ,आरक्षक प्रवीण सोनी ,व सैनिक श्यामलाल महिपाल के द्वारा FCI गोदाम रेंगाकठेरा के पास जाकर घेराबंदी किया गया, आरोपी के मोटर सायकल स्पेलेण्डर प्लस क्रमांक CG 07 AD 5183 को रोककर तलाशी लिया तो मोटर सायकल की पेट्रोल टंकी ऊपर रखा एक सफेद पीला रंग की प्लास्टिक बोरी में रखा 16 पौवा ,08 अध्धी, 04 बोतल देशी प्लेन शराब जुमला 8.88 बल्क लीटर , कीमती 3200 रूपये रखा मिला आरोपी के पास शराब परिवहन करने का लायसेंस नही होने से आरोपी को धारा 34(2) में आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया । एक व्यक्ति विधि से संघर्षरत् बालक होने के कारण जे जे एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही हैं। नाम आरोपीकोमल धनकर पिता माधो राम धनकर उम्र 27 वर्ष साकिन रेंगाकठेरा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद छ0ग0 जप्ती 16 पौवा 08 अध्धी, 04 बोतल देशी प्लेन शराब जुमला 8.88 बल्क लीटर कीमती 3200 रूपये एक मोटर सायकल स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक सीजी 07 ए डी 5183 कीमती 20000 रूपये कुल जुमला 23200 रूपये। बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed