किसानों का महापर्व अक्षय तृतीया के दिन ही किसानो की राशि देने के लिए प्रधान मंत्री को धन्यवाद दिया. संध्या अजेंद्र साहू. जंप सदस्य गुरूर
किसानों का महापर्व अक्षय तृतीया के दिन ही किसानो की राशि देने के लिए प्रधान मंत्री को धन्यवाद दिया. संध्या अजेंद्र साहू. जंप सदस्य गुरूर बालोद. गुरूर… मै प्रधान-मंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञपित करती हूँ कि आज किसानो का महापर्व अक्षय तृतीया है आज ही के दिन किसान अपने अनाज की सुरक्षा एवं पैदावार के लिए गांवों ग्राम देवता के समक्ष मन्नतें मांग कर बुआई की शुरूआत करते हैं. जब की इस समय कोरोना काल मे हमारे किसान भाईयो पास भारी आर्थिक समस्या है. एसे समय में खाते मे किसान सम्मान निधि की राशि डाली गई हैं. जो हमारे किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने मे बहोत बड़ी भुमिका आदा करेगी मै आप सभी से विनम्रता पूर्वक निवेदन करती हूँ. कि आप कोरोना महामारी के समय अपने घर पर रहे और सुरक्षित रहे. प्रति दिन कोरोना गाईड लाईन का पालन करे सभी जनता जनार्दन से अपील अपनी नजदीक के टीकाकरण सेंटर मे जाकर कोरोना वेक्सिन का टीका अवस्य लगवाये किसी प्रकार के अफवाहो पर ना आये , धन्यवाद संध्या अजेन्द्र साहू (सदस्य जनपद पंचायत गरूर )। बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट.