गुरूर तहसीलदार एवं नगर पंचायत सी एम ओ. की टीम ने गुरूर के एक व्यापारी के दुकान को किया सील..व्यापारी द्वारा कोविड नियमो का किया जा रहा था. उल्लंघन.
गुरूर तहसीलदार एवं नगर पंचायत सी एम ओ. की टीम ने गुरूर के एक व्यापारी के दुकान को किया सील.. व्यापारी द्वारा कोविड नियमो का किया जा रहा था. उल्लंघन. बालोद गुरूर… आज तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीएमओ नगर पंचायत व पुलिस टीम के द्वारा कांकरिया किराना दुकान गुरुर में औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कांकरिया किराना दुकान में दीपेश कुमार कांकरिया द्वारा किराना सामग्री का विक्रय किया जा रहा था। जबकि कांकरिया परिवार में 4 व्यक्ति कोविड 19 से संक्रमित है. एवं स्वयं दीपेश कोविड 19 से संक्रमित व्यक्ति से प्राथमिक संपर्क में है। उन्हें होम आइसोलेशन में रहना चाहिए था। किंतु उनके द्वारा होम आइसोलेशन का उल्लंघन कर किराना सामग्री का विक्रय किया जा रहा था। जिस कारण से उक्त विक्रेता पर 10000₹ की चालानी कार्यवाही करते हुए दुकान सील किया गया । कार्यवाही तहसीलदार श्री परमेश्वर लाल मण्डावी,नायब तहसीलदार श्री नितिन ठाकुर,श्री शिवेंद्र सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री श्रीनिवास पटेल एवं पुलिस टीम के द्वारा किया गया। बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट