ईद के मद्देनजर आहूत की गई मीटिंग ,घर मे ही रहकर ईद मनाने की अपील
*ईद के मद्देनजर आहूत की गई मीटिंग ,घर मे ही रहकर ईद मनाने की अपील* बालोद.. आज दिनांक 13 मई को थाना गुण्डरदेही परिसर में तहसीलदार गुण्डरदेही श्री अस्वीन पुसाम एवम थाना प्रभारी रोहित मालेकर द्वारा संयुक्त रूप से आगामी ईद त्योहार के मद्देनजर थाने में कोविड प्रोटोकॉल का अनुरूप मुश्लिम समाज के प्रमुख लोगो की मीटिंग आहूत की गई मीटिंग में जिला कलेक्टर एवम दंडाधिकारी बालोद द्वारा कोरोना संक्रमण के कारण जिले में दिनांक 17 मई तक घोषित लॉक डाउन के संदर्भ में समाज को अवगत कराया गया ,आदेश में लॉक डाउन के दौरान सभी प्रकार के धार्मिक एवम सांस्कृतिक प्रोग्राम को प्रतिबंधित किया गया है , ,कोविड प्रोटोकोल को ध्यान में रखते ,ईद का त्योहार अपने अपने घरों में मनाने की अपील की गई।जिसमें मुस्लिम समाज द्वारा सहमति दी गई।। उक्त मीटिंग मे सलीम खान पार्षद, जैनुद्दीन खान, जफर खान, साहिल खान,हबीब खान ,मुनव्वर खान,,गफ्फार तिगाला आदि उपस्थित थे। बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट