छत्तीसगढ सरकार को आरक्षण खत्म कर. युवाओ को वैक्सीन लगाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलानी चाहिए..सोनू सोनवानी.

0
Spread the love

छत्तीसगढ सरकार को आरक्षण खत्म कर. युवाओ को वैक्सीन लगाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलानी चाहिए..सोनू सोनवानी. बालोद गुरूर… गुरुर के व्यापारी एवं समाज सेवी सोनु सोनवानी जी का कहना है. छत्तीसगढ़ सरकार का कोरोना टिकाकरण में आरक्षण बिल्कुल भी सही नही है. सरकार को ये बाध्यता खत्म करके युवा वर्ग को टिकाकरण के लिए जागरूक करना चाहिए, जानकारी के आभाव में और जागरूकता की कमी की वजह से 18 साल के युवा लोग टीकाकरण के लिए आगे नही आ रहे है. और जो जागरूक है वो युवा बाध्यता की वजह से टीकाकारण नही करवा पा रहे है। ऐसे में ना वैक्सिन जरूरतमंद लोगों को लग पा रही है और ना ही 18 साल से ऊपर के इछुक युवाओं को वैक्सिन लग पा रही है ।गुरूर नगर के सोनु सोनवानी जी ने सरकार से अपील की है कि आरक्षण खत्म किया जाये और हर 18 साल से ऊपर के व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगाई जाए । ताकि जो लोग वैक्सिन के लिये रजिस्ट्रेशन करवा चुके है उनको कम से कम मायूस होकर वापस लौटना ना पडे जागरूक युवाओं को जब वैक्सिन लग जाएगी, तो कमसे कम वो औरों को वैक्सीन लगवाने के लिये जागरूक कर सकेंगे मैं नगर के क्षेत्रों एवं ग्रामीणों क्षेत्रों से अपील करता हु की वैश्विक कोरोना वायरस जैसे महामारी अभी कम नही हुआ है कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है ऐसे में बिना मास्क पहने घर से बाहर ना निकले ,बेवजह घर से बाहर ना निकले आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले एवं लॉकडाउन का पालन करें, व सोशल डिस्टेंस का पालन करे ,समय समय पर हाथ बार बार धोते रहे सेनिटाइजर का उपयोग करें। बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्टबालोद गुरूर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed