अवैध रूप से कच्ची महुवा शराब परिवन करते 2 आरोपियो को गुरूर पुलिस ने किया गिरफ्तार.. 02. आरोपियों के कब्जे से 19 लीटर कच्ची महुवा शराब एवं यामहा मोटर सायकल क्र. सीजी-08 एआर- 5097 को किया जप्त बालोद गुरूर.. जिले में लाक डाउन होने के बाद भी खुले आम अवैध रूप से शराब ले जा रहे थे. उक्त आरोपियों के ऊपर कार्यवाही किया गया है. श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी.आर. पोर्ते के निर्देशन मे लॉकडाउन के दौरान शासकीय शराब दुकान बंद होने से जिले में अवैध रूप से कच्ची महुवा शराब की परिवहन व बिक्री की रोकथाम एवं कार्यवाही हेतु गुरूर पुलिस टाऊन/ग्राम भ्रमण पर निकला था कि दिनांक घटना समय 04.05.2020 के प्रातः 05.40 बजे को ग्राम भ्रमण के दौरान ग्राम टेंगना बरपारा में मुखबीर की सूचना पर आरोपी 01. चुम्मन लाल भुआर्य पिता भागीराम भुआर्य उम्र 20 वर्ष 02. नीरज तारम पिता स्व. दुल्लुराम तारम उम्र 29 वर्ष दोनो निवासी ग्राम कन्नेवाड़ा थाना व जिला बालोद (छ0ग0) से ग्राम टेंगना बरपारा, तालाब चौंक के पास एक मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु परिवहन करते पाये जाने पर आरोपियों के कब्जे से 19 लीटर कच्ची महुवा शराब कीमती 3800 रूपये एवं मोटर सायकल यामहा एफजेड क्रमांक सीजी-08 एआर-5097 कीमती 10,000 रूपये को जप्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से समय सदर में विधिवत गिरफ्तार कर जुर्म अजमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे, आरक्षक 368 कैलाश सोनी, आरक्षक 91 मुकेश साहू, आरक्षक 400 धर्मेन्द्र नेताम का सराहनीय योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपी :- 01. चुम्मन लाल भुआर्य पिता भागीराम भुआर्य उम्र 20 वर्ष 02. नीरज तारम पिता स्व. दुल्लुराम तारम उम्र 29 वर्ष साकिनान ग्राम कन्नेवाड़ा थाना व जिला बालोद (छ0ग0)को गिरफ्तार किया गया है। बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्टआरोपियों के कब्जे से 19 लीटर कच्ची महुवा शराब एवं यामहा मोटर सायकल क्र. सीजी-08 एआर- 5097 को किया जप्त