अंत्योदय हितग्राहियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने राजस्व विभाग ने किया ग्रामीण क्षेत्रों में मे दौरा.

अंत्योदय हितग्राहियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने राजस्व विभाग ने किया ग्रामीण क्षेत्रों में मे दौरा. बालोद गुरूर.. जिले में अन्त्योदय हितग्राहियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने तहसीलदार और नायब तहसीलदार गुरुर द्वारा राजस्व अमले के साथ अरमरीकला बोरिदकला, पुरूर सहित कई ग्रामों का भ्रमण करके अंत्योदय परिवारों को टिकाकरण के लिए प्रेरित किया गया। जिसके फलस्वरूप आज वैक्सीनेशन में प्रगति आई है। गुरुर विकासखंड में अब तक 300 के लगभग अंत्योदय हितग्राहियों को वैक्सीन लगा दिया गया है। ग्रामीणों का विस्वास कायम हो रहा है।कोरोना महामारी के खिलाफ ग्रामीण क्षेत्रों में मे भी सहयोग मिल रहा है. उक्त जानकारी तहसीलदार गुरूर द्वारा दिया गया। बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट