देवभोग युवा कांग्रेस ने जताया सरकार का आभार, मुफ्त वैक्सीनेशन पर कहा “आभार छत्तीसगढ़ सरकार”- इतेश सोनी गरियाबंद

0
Spread the love

देवभोग युवा कांग्रेस ने जताया सरकार का आभार, मुफ्त वैक्सीनेशन पर कहा “आभार छत्तीसगढ़ सरकार”- इतेश सोनी गरियाबंद

ब्यूरो रिपोर्ट इतेश सोनी

देवभोग:- आज छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा राज्य के 18 वर्ष से अधिक युवाओं के निःशुल्क वैक्सीनेशन के निर्णय हेतु छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री माननीय टी एस सिंहदेव का आभार व्यक्त किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद (कोको) पाढ़ी के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस के सभी ब्लॉक, विधानसभा, जिला और प्रदेश पदाधिकारीयो ने अपने घरों से आभार छत्तीसगढ़ सरकार स्लोगन के साथ हाथों में पोस्टर लेकर 18 वर्ष और उसके ऊपर के लोगो को मुफ्त वैक्सीन दिए जाने के फैसले पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी और स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव जी का आभार व्यक्त किया।

कोको पाढ़ी ने कहा कि एक ओर जहां केंद्र की मोदी सरकार युवाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर राज्यों को दुगने से अधिक दामों पर वैक्सीन खरीदने कह रही है वही इसके उलट छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इन वैक्सिनों को अधिक दामों में खरीदकर भी युवाओं के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवा रही है,

प्रदेश सह सचिव उमेश डोंगरे ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार हमेशा से किसान मजदूर गरीबों के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाएं लाकर उनको हमेशा संबल प्रदान करती है आज पूरा छत्तीसगढ़ कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से जूझ रही हैं ,सरकार कोरोना वायरस को कम करने के लिए राज्य के कोने कोने में कोविड सेंटर खोला गया ,हज़ारों की संख्या में लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के इस निर्णय से प्रदेश का हर युवा गदगद है और मुक्तकंठ से छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशंसा कर रहा है, इसलिए छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस आज इन युवाओं की आवाज बन कर सरकार के इस फ़ैसले के प्रति अपना आभार व्यक्त कर रही है और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को धन्यवाद दे रही है।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास जी , छग प्रभारी संतोष कोलकुंडा जी और सह प्रभारी एकता ठाकुर जी ने भी छग सरकार का आभार व्यक्त करते हुए इसे एक संवेदनशील निर्णय बताया और श्री भूपेश बघेल के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है।इस कैंपेन में प्रदेश सह सचिव उमेश डोंगरे के नेतृत्व में देवभोग युवा कांग्रेस के अधिकांश कार्यकर्ता शामिल हुए,जिसमें जिला सह सोसल मीडिया प्रभारी दीपक तिवारी,एनएसयूआई जिला संयोजक छायासंत बीसी व पंकज बीसी,ब्लॉक उपाध्यक्ष धनेश्वर यादव,संगठन सचिव जितेंद्र नागेश,महामंत्री अशोक नागेश,ब्लॉक सचिव भूपेश बघेल,मोहम्मद तोहिम,विकास नागेश,आलोक साव, ब्लॉक सचिव सूरज प्रधान ,दानवीर तिवारी,सागर नागेश,नरेंद्र बघेल,गुलजार खान,प्रकाश बघेल,पूर्णचंद्र बघेल, ये सभी ने सहभागिता निभायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed