कांग्रेस ने ज़रूरत मंदो के लिए १० हज़ार कच्चे राशन का पैकेट तैयार किया जरूरत मंद लोगों में बांटने के लिए- इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़

0
Spread the love

कांग्रेस ने ज़रूरत मंदो के लिए १० हज़ार कच्चे राशन का पैकेट तैयार किया जरूरत मंद लोगों में बांटने के लिए- इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर। २८ अप्रैल राजधानी रायपुर में जब से लाँकडाउन लगा तब से शहर जिला काँग्रेस कमेटी ज़रूरत मंद लोगों की मदद करती आ रही है।दवाइयाँ ,आक्सीजन युक्त बेड,मरीज़ों के लिए भोजन, ज़रूरत मंद लोगों के लिए पक्का भोजन की व्यवस्था शहर काँग्रेस कमेटी करती आ रही है।


शहर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में १६ सदस्यीय कमेटी का गठन कर के कंट्रोल रूम बनाया गया है।
शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने बताया की रोज़ाना सुबह शाम ५०० से अधिक लोगों को पका भोजन उपलब्ध कराया जा रहाँ है।कंट्रोल रूम में जिन ज़रूरत मंद लोगों का फ़ोन आ रहा है उन्हें घर पहुँच कच्चा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।


शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहाँ की दूसरे दौर के लाँकडाउन को देखते हुए आज पुनः १० हज़ार कच्चे राशन का पैकेट तैयार किया गया जो ज़रूरत मंद लोगों तक पहुँचाया जाएगा।आज निगम के सफ़ाईकर्मियों सहित ज़रूरत मंद लोगों को कच्चा राशन बाँटा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed