छत्तीसगढ़ के 14 जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला जीवनदायिनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त
छत्तीसगढ़ के 14 जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला जीवनदायिनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त
संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी– 7803017382
संवाददाता अमलीपद। छत्तीसगढ के 14 जिले में आक्सीजन प्लांट लगाने का आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का फैसला जीवनदायिनी- विभा अवस्थी (प्रदेश महामंत्री) ने छत्तीसगढ के 14 जिलों में आक्सीजन प्लांट लगाने के फैसले पर खुशी जाहिर की है। इसके लिये उन्होने समाचार पत्र के माध्यम से अपना वक्तव्य साझा कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,पूर्व मुख्यमंत्री छग शासन डाॅ रमन सिंह एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को आभार व्यक्त किया है। छग के 14जिले में आक्सीजन प्लांट लगाये जाने के फैसले को प्रधानमंत्री प्रथम प्राथमिकता से लेते हुए छत्तीसगढ़ में करोना की भयावह स्थिति की जानकारी प्राप्त होते हैं आदरणीय मोदी जी ने प्रथम प्राथमिकता के साथ छत्तीसगढ़ 14 प्लांट की सूची को प्राथमिकता दिये जाने पर हर्ष व्यक्त की ,इतना ही नही उन्होनें इस फैसले को संजीवनी बताते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से ऑक्सीजन का संकट गहरा गया है,लेकिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ वासियों को प्राथमिकता देते हुये राज्य के 14 जिलों के जिला मुख्यालयों में चिन्हित सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने का फैसला किया हैं।केंद्र सरकार की तरफ से बस्तर, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, जशपुर, कांकेर, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर और राजनांदगांव जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा,प्लांट में लगने वाले राशि का भुगतान पीएम केयर फंड से किया जाएगा,तो वहीं धन आवंटन के लिए सरकार की तरफ से सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी गई है, इन संयंत्रों को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिया जा चुका है।देश के प्रधानमंत्री की मंशानुरूप इन संयंत्रों के लगने से जिला स्तर पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने में काफी मदद मिलेगी,यह संयंत्र जिला मुख्यालयों पर चिन्हित सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे. साथ ही संयंत्र के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद प्रक्रिया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के माध्यम से की जा रही है।विभा अवस्थी ने कहा भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मोदी सखी एवं मोदी मोबाइल जनसंपर्क जागरूकता अभियान चला रही है उन्होंने कहा आदरणीय मोदी जी केंद्र में बैठकर छत्तीसगढ़ की चिंता कर रहे हैं ऑक्सीजन जोन लगने के बाद छत्तीसगढ़ वासियों को एक बहुत बड़ी राहत मिलेगी एवं ऑक्सीजन की वजह से जो जाने जा रही हैं उस पर रोक लगेगी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मोदी जी को धन्यवाद देती है