गरियाबंद पुलिस की महुआ शराब विक्रेताओं पर बडी कार्यवाही – इतेश सोनी सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज

0
Spread the love

दो अलग-अलग प्रकरण में महुआ शराब बिक्रेता के विरूद्ध दर्ज अपराध।

अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से करता था महुआ शराब का बिक़ी महुआ शराब विक्रेताओं से कुल 23 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त।

सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज गरियाबंद – जिला गरियाबंद में श्रीमान पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री भोजराम पटेल के निर्देशन पर अति0 पुलिस अधाक्षक श्री संताप महता, श्री सुखनंदन राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजब सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर द्वारा थाना क्षेत्र में चल रहे कच्चा महुआ शराब तस्करी व विकी पर अंकुश लगाने हेतु दो टीम गठित कर दिनांक 26.04.2021 को रेड कार्यवाही करने भेजा गया था तभी दो अलग अलग स्थानों पर रेड़ कार्यवाही करने पर आरोपी शिव यादव पिता स्व. रतन यादव उम्र 32 वर्ष साकिन फुलझर थाना फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद (छ.ग.) अपने बाड़ी ग्राम फुलझर में कच्ची महुआ शराब विक्री हेतु एक प्लास्टिक की 05 लीटर वाली जरकीन में करीवन 03 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध थाना फिंगेश्वर में अपराध करमांक 87/21 धारा 34(1)(ए) छ.ग. आब. एक्ट के तहत कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया।

आरोपी :शिव यादव पिता स्व. रतन यादव उम्र 32 वर्ष साकिन फुलझर थाना फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद (छ8.ग.)

मामले में दूसरे प्रकरण में कमलेश चक्रधारी पिता कन्हैया चक्रधारी उम्र 21 वर्ष साकिन बड़गांव थाना तुमगांव, जिला महासमुंद(छ.ग.) को ग्राम कुण्डेल सरगी नाला पुलिया के पास तीन प्लास्टिक जरकीन में कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब रखकर बिक़ी हेतु ग्राहक तलाश करते पाये जाने पर पुलिस के द्वारा जप्त किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध थाना फिंगेश्वर में अपराध कमांक 88/2021 धारा एवं 34(2) छ.ग. आब. एक्ट के तहत कार्यवाही कर आगेपी को गिरफूृतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर, प्रआर0 नेमीचंद पटेल, आरक्षक करम कुमार जांगडे, भानूप्रताप साहू, कृतेश प्रजापति, लक्ष्मीकांत साहू, महिला सैनिक जागेश्वरी ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।

आरोपी : कमलेश चकधारी पिता कन्हैया चक़धारी उम्र 21 वर्ष साकिन बड़गांव थाना तुमगांव, जिला महासमुंद (छ.ग.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed