जिला पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च..कोरोना से बचाव के संबंध में आम जनता से किया अपील. घर में रहे सुरक्षित रहे..
जिला पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च.. कोरोना से बचाव के संबंध में आम जनता से किया अपील. घर में रहे सुरक्षित रहे.. बालोद गुरूर… जिले में लाक डाउन का पालन कराने . कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के सबन्ध में आम जनता को समझाइश देकर उनसे अपील करते हुए आज बालोद शहर व विभिन्न ग्रामों जिनमें मुख्यतः ग्राम सिवनी,झलमला,हीरापुर, पाररास,पड़कीभाठ, लाटाबोड़; थाना-गुंडरदेही,थाना -रनचिरई तथा थाना-गुरुर अंतर्गत ग्राम-सिकोसा,भाठागांव,बीरेतरा,माहुद(बी),हल्दी(बी),बेलौदी, सतमरा,अरमरीकला,कुमलाई,मोखा, बोरगहन,कलंगपुर,भाठागांव(आर),रंचिरई,चैनगंज,गुंडरदेही शहर,बघमारा इत्यादि जगहों में जिला बालोद पुलिस-प्रशासन द्वारा फ्लैगमार्च किया गया। *बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट*बालोद गुरूर… जिले में लाक डाउन का पालन कराने . कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के सबन्ध में आम जनता को समझाइश देकर उनसे अपील करते हुए आज बालोद शहर व विभिन्न ग्रामों जिनमें मुख्यतः ग्राम सिवनी,झलमला,हीरापुर, पाररास,पड़कीभाठ, लाटाबोड़; थाना-गुंडरदेही,थाना -रनचिरई तथा थाना-गुरुर अंतर्गत ग्राम-सिकोसा,भाठागांव,बीरेतरा,माहुद(बी),हल्दी(बी),बेलौदी, सतमरा,अरमरीकला,कुमलाई,मोखा, बोरगहन,कलंगपुर,भाठागांव(आर),रंचिरई,चैनगंज,गुंडरदेही शहर,बघमारा इत्यादि जगहों में जिला बालोद पुलिस-प्रशासन द्वारा फ्लैगमार्च किया गया।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट