स्वयं सेवक टीकाकरण केंद्र निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे हैं
स्वयं सेवक टीकाकरण केंद्र निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे हैं बालोद–राष्ट्रीय सेवा योजना अरमरीकला कॉलेज के स्वयंसेवक ,जिला बालोद रासेयो के जिला संगठक डॉ.लीना साहू एवं वरिष्ठ स्वयं सेवकों के मार्गदर्शन में अरमरीकला कॉलेज के छात्र-छात्राएं कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ सेवा दे रहे हैं ।। ग्राम मोखा में टीकाकरण केंद्र में शास.स्वास्थ्य केंद्र कलँगपुर के R.H.O.डॉ.एच.एल.ठाकुर सर के दिशा निर्देश में शबनम बानो के सहयोग से टीकाकरण हो रहा है जिसमे रासेयो के सक्रिय स्वयंसेविका वैष्णवी साहू सहयोग कर रहे है उसने बताया की स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ फीवर चेक अप , टीका लगाने वालों का प्रमाण पत्र नामांकन करना ,विभिन्न प्रकार के कार्य जो है ,स्वयंसेवक कर रहे हैं ,साथ ही साथ फलेश्वरी ने बताया की हमारे स्वयंसेवक अपने अपने गांव में टीका लगवाने लोगो को जागरूक, मास्क वितरण, जागरुकता संदेश दीवार पर लेखन के माध्यम से जन मानस को जागरूक करने का अभियान चला रहे है ।।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरमरीकला के R.H.O.डॉ.सीताराम साहू,सुनीता मसके,नीतू निर्मलकर ,पीएचसी दीपिका सिन्हा ने अपने सभी की हौसला अफ़ज़ाई कर रासेयो के दलनायक प्रताप सिंह सार्वा के पूरे टीम की कार्य काबिले तारीफ कर कार्य की सराहना की ।।टेक राम पटेल ने बतलाया की अरमरीकला कालेज के स्वयं सेवक टीकाकरण केंद्र पलारी मोखा, बटरेल, कोसागोंदी, सनौद, मोहारा, भोथली, इन गांवों मे सेवा प्रदान कर रहे है।।।टीकाकरण में स्वयमसेवक प्रीति,लेखराज,पालेश्वर,गंगोत्री,योगिता ,तनु, पार्वती,एवम मितानिन राधिका,विमल,बैजंतीन, पुष्पलता,सावित्री गन्धर्व,पुष्पा एवम लक्ष्मण,छत्रपाल,यूके साहू जी का विशेष सहयोग रहा। *बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट*बालोद–राष्ट्रीय सेवा योजना अरमरीकला कॉलेज के स्वयंसेवक ,जिला बालोद रासेयो के जिला संगठक डॉ.लीना साहू एवं वरिष्ठ स्वयं सेवकों के मार्गदर्शन में अरमरीकला कॉलेज के छात्र-छात्राएं कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ सेवा दे रहे हैं ।। ग्राम मोखा में टीकाकरण केंद्र में शास.स्वास्थ्य केंद्र कलँगपुर के R.H.O.डॉ.एच.एल.ठाकुर सर के दिशा निर्देश में शबनम बानो के सहयोग से टीकाकरण हो रहा है जिसमे रासेयो के सक्रिय स्वयंसेविका वैष्णवी साहू सहयोग कर रहे है उसने बताया की स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ फीवर चेक अप , टीका लगाने वालों का प्रमाण पत्र नामांकन करना ,विभिन्न प्रकार के कार्य जो है ,स्वयंसेवक कर रहे हैं ,साथ ही साथ फलेश्वरी ने बताया की हमारे स्वयंसेवक अपने अपने गांव में टीका लगवाने लोगो को जागरूक, मास्क वितरण, जागरुकता संदेश दीवार पर लेखन के माध्यम से जन मानस को जागरूक करने का अभियान चला रहे है ।।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरमरीकला के R.H.O.डॉ.सीताराम साहू,सुनीता मसके,नीतू निर्मलकर ,पीएचसी दीपिका सिन्हा ने अपने सभी की हौसला अफ़ज़ाई कर रासेयो के दलनायक प्रताप सिंह सार्वा के पूरे टीम की कार्य काबिले तारीफ कर कार्य की सराहना की ।।टेक राम पटेल ने बतलाया की अरमरीकला कालेज के स्वयं सेवक टीकाकरण केंद्र पलारी मोखा, बटरेल, कोसागोंदी, सनौद, मोहारा, भोथली, इन गांवों मे सेवा प्रदान कर रहे है।।।टीकाकरण में स्वयमसेवक प्रीति,लेखराज,पालेश्वर,गंगोत्री,योगिता ,तनु, पार्वती,एवम मितानिन राधिका,विमल,बैजंतीन, पुष्पलता,सावित्री गन्धर्व,पुष्पा एवम लक्ष्मण,छत्रपाल,यूके साहू जी का विशेष सहयोग रहा।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट