मैनपुर के जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने की क्षेत्रवासियों से वैक्सीनेशन कराने की अपील – इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़
मैनपुर के जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने की क्षेत्रवासियों से वैक्सीनेशन कराने की अपील – सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज
संवाददाता मैनपुर। कोरोनावायरस के प्रकोप से अब पूरा विश्व थर्रा चुका है जहां भारत में भी कोरोनावायरस संक्रमण की लहर इतनी भयंकर है कि अब घरों घर गांव-गांव संक्रमण की चपेट में आ रहा है आज कोरोनावायरस को धरती पर आए 400 दिन से भी ऊपर हो गए हैं जहां इस कोरोना ने लाखों जाने ले ली है पूरा विश्व इसे हराने बीते 400 दिनों से लगातार इसके लिए वैक्सीनेशन तैयार कर रहा है और इसमें भारत को सफलता हाथ लगी और भारत में कोरोना की दो वैक्सीन बनाएं जहां भारत में लगातार कोरोना वैक्सीन का काम जोरों पर चल रहा है इस कड़ी में पहले सीनियर सिटीजन ओ को वैक्सीनेशन किया गया जिसके बाद 45 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों के लिए इसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2021 से शुरू किया गया है जिसमें लोगों में भारी जागरूकता है और लोग अपनी बारी का इंतजार कर वैक्सीनेशन करा रहे हैं बहुत लोगों की मांग थी कि इसे 18 वर्ष से अधिक लोगों के लिए किया जाना चाहिए भारत सरकार ने मांगों को देखते हुए इसे 1 मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए लागू कर दिया है जिसका स्वागत सभी ने किया है मैनपुर क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर नरसिंह ध्रुव, जनप्रतिनिधि व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, मैनपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम, सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, बीआरसीसी यशवंत बघेल व जनप्रतिनिधियों द्वारा अपील किया गया है कि आप अपनी बारी का इंतजार करते हुए इस टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेकर भारत को जीत दर्ज कराने का एक सफल मौका दें हमें हर हाल में इस महामारी से निपटना है और अपने आपनो को अपने परिवार को अपने आसपास रहने वालों को बचाना है और सभी को प्रेरित करना है कि वह जाकर वैक्सीनेशन कराएं क्योंकि वैक्सीनेशन ही कोरोनावायरस को हराने मे एक प्रबल हथियार है