वक्ता मंच फायर ब्रिगेड कर्मियों का सम्मान करेगा*
वक्ता मंच फायर ब्रिगेड कर्मियों का सम्मान करेगा
रायपुर।पचपेड़ी नाका रायपुर स्थित राजधानी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में विगत 17 अप्रैल को हुई आगजनी की घटना में अपने जान की बाजी लगाकर मरीजो को बाहर निकालने वाले फायर ब्रिगेड कर्मियों को सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा सम्मानित करने की घोषणा की गई है।मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि सामान्य स्थिति बहाल होने पर एक भव्य कार्यक्रम में इनको कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाजा जायेगा।उल्लेखनीय है कि अस्पताल में आग लगने के बाद मची अफरा तफरी के माहौल में फायर ब्रिगेड के बहादुर कर्मियों ने आग और कोरोना संक्रमण के दोहरे खतरे को झेलते हुए अंदर से 30 से अधिक मरीजो को सकुशल बाहर निकाला था।इस कार्य मे शामिल सभी 8 दमकल कर्मियों को वक्ता मंच सपरिवार आमंत्रित कर अभिनंदित करेगा।वही दूसरी ओर लॉक डाउन के दौरान जारी सेवा कार्यो के क्रम में आज वक्ता मंच द्वारा सुंदर नगर,डगनिया व रायपुरा क्षेत्र में जरूरतमंदों के मध्य 100 पैकेट सूखा राशन का वितरण किया गया।लॉक डाउन बढ़ने के कारण रोज कमाने खाने वाले परिवारों के मध्य भोजन का संकट गहराते जा रहा है।ऐसी स्थिति में मंच द्वारा दाल, चावल, आलू, प्याज,पोहा,बड़ी,मसालों के पैकेट बनाकर निःशुल्क वितरण का क्रम जारी है।आज यह कार्य शुभम साहू,दुष्यंत साहू व खेमराज साहू के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।वक्ता मंच द्वारा राशन वितरण व अन्य सहायता कार्यो को निरंतर जारी रखने की घोषणा की गई है।
राजेश पराते
अध्यक्ष
मो 9827928850वक्ता मंच (प्रदेश की सामाजिक संस्था) ———————————— दिनाँक:19/04/21 प्रेस विज्ञप्ति वक्ता मंच फायर ब्रिगेड कर्मियों का सम्मान करेगा ———————————- रायपुर।पचपेड़ी नाका रायपुर स्थित राजधानी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में विगत 17 अप्रैल को हुई आगजनी की घटना में अपने जान की बाजी लगाकर मरीजो को बाहर निकालने वाले फायर ब्रिगेड कर्मियों को सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा सम्मानित करने की घोषणा की गई है।मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि सामान्य स्थिति बहाल होने पर एक भव्य कार्यक्रम में इनको कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाजा जायेगा।उल्लेखनीय है कि अस्पताल में आग लगने के बाद मची अफरा तफरी के माहौल में फायर ब्रिगेड के बहादुर कर्मियों ने आग और कोरोना संक्रमण के दोहरे खतरे को झेलते हुए अंदर से 30 से अधिक मरीजो को सकुशल बाहर निकाला था।इस कार्य मे शामिल सभी 8 दमकल कर्मियों को वक्ता मंच सपरिवार आमंत्रित कर अभिनंदित करेगा।वही दूसरी ओर लॉक डाउन के दौरान जारी सेवा कार्यो के क्रम में आज वक्ता मंच द्वारा सुंदर नगर,डगनिया व रायपुरा क्षेत्र में जरूरतमंदों के मध्य 100 पैकेट सूखा राशन का वितरण किया गया।लॉक डाउन बढ़ने के कारण रोज कमाने खाने वाले परिवारों के मध्य भोजन का संकट गहराते जा रहा है।ऐसी स्थिति में मंच द्वारा दाल, चावल, आलू, प्याज,पोहा,बड़ी,मसालों के पैकेट बनाकर निःशुल्क वितरण का क्रम जारी है।आज यह कार्य शुभम साहू,दुष्यंत साहू व खेमराज साहू के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।वक्ता मंच द्वारा राशन वितरण व अन्य सहायता कार्यो को निरंतर जारी रखने की घोषणा की गई है।