सभी वयस्कों को कोविड टीकाकरण के निर्णय पर संजय नेताम ने सरकार का जताया आभार- इतेश सोनी गरियाबंद
सभी वयस्कों को कोविड टीकाकरण के निर्णय पर संजय नेताम ने सरकार का जताया आभार- इतेश सोनी गरियाबंद
इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़
मैनपुर :- केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देश अनुसार कोविड टीकाकरण हेतु अब 45 वर्ष से अधिक उम्र की आयुसीमा को हटा दिया गया है।अब 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी स्वस्थ नागरिक एक मई से कोविड-19 टीकाकरण हेतु पात्र होंगे। सरकार के इस नए दिशानिर्देश जारी किए जाने पर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता एवं गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है। बीते दिनों ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने सरकार से यह मांग रखी थी कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 45 वर्ष की आयुसीमा का बंधन हटाकर 18 वर्ष से अधिक उम्र के देश के सभी नागरिकों को कोविड का टीकाकरण सुनिश्चित की जाए। कोविड टीकाकरण के लिए आयुसीमा के बंधन को हटाने के लिए पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा भी लगातार प्रयासरत रहे और कई मौकों पर केंद्र सरकार से आग्रह भी किए कि 45 वर्ष की उम्रसीमा को हटाकर सभी वयस्कों के लिए टीकाकरण सुनिश्चित की जाए। कांग्रेस नेता संजय नेताम ने सभी क्षेत्रवासियों से टीकाकरण में अपनी सहभागिता बढ़ाते हुए टीकाकरण करवाने की अपील की और कहा कि मास्क,दो गज दूरी और टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण का निराकरण है। टीकाकरण के पश्चात शरीर में बनने वाली रोग प्रतिरोधक क्षमता से हमें कोरोना संक्रमण से लड़ाई में मजबूती मिलेगी। अभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक गण एवं एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिक टीका लगवाकर कोरोना की इस युद्ध में सहयोग करें।