घर में रहे सुरक्षित रहे. लाक डाउन का पालन करे. अनुविभागीय अधिकारी गुरूर बालोद अमित श्रीवास्तव जी
घर में रहे सुरक्षित रहे. लाक डाउन का पालन करे. अनुविभागीय अधिकारी गुरूर बालोद अमित श्रीवास्तव जी बालोद. गुरूर.–आज दिनांक 19.04.2021 को ग्राम चिटोद,बालोदगहन,फागुनदाह जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए एसडीएम अमित श्रीवास्तव जी ने अपील की गई है। बड़े ग्राम के लोगों में ज्यादा भ्रांतियां हैं. एवं ग्राम कनेरी में भी जन प्रतिनिधि गण से अपील की गई। हमारे सभी पत्रकार साथी भी ग्राम वासियों से अपील कर रहे वैक्सीनेशन के लिए। अभी घर में रहे. लाक डाउन का पालन करे. हमेशा मास्क का उपयोग करे. बार बार साबुन से हाथ धोए. । समय रहते वैक्सीनेशन जरूरी है। एवं सभी ग्राम वासी से निवेदन है. मास्क ही बचाव है बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकले मास्क पहने व दूसरे को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करे एवं सामाजिक दूरी का पालन करें. शासन के नियमों का पालन करे. साँस लेने में परेशानी होने पर स्थानीय हॉस्पिटल में संपर्क करे या फिर इमर्जेंसी सेवाओं से संपर्क कर सकते हैं. अनुविभागीय अधिकारी द्वारा स्वम निगरानी किया जा रहा है. वह गांव गांव जाकर लोगों से अपील कर रहे हैं। *बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट*बालोद. गुरूर.–आज दिनांक 19.04.2021 को ग्राम चिटोद,बालोदगहन,फागुनदाह जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए एसडीएम अमित श्रीवास्तव जी ने अपील की गई है। बड़े ग्राम के लोगों में ज्यादा भ्रांतियां हैं. एवं ग्राम कनेरी में भी जन प्रतिनिधि गण से अपील की गई। हमारे सभी पत्रकार साथी भी ग्राम वासियों से अपील कर रहे वैक्सीनेशन के लिए। अभी घर में रहे. लाक डाउन का पालन करे. हमेशा मास्क का उपयोग करे. बार बार साबुन से हाथ धोए. । समय रहते वैक्सीनेशन जरूरी है। एवं सभी ग्राम वासी से निवेदन है. मास्क ही बचाव है बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकले मास्क पहने व दूसरे को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करे एवं सामाजिक दूरी का पालन करें. शासन के नियमों का पालन करे. साँस लेने में परेशानी होने पर स्थानीय हॉस्पिटल में संपर्क करे या फिर इमर्जेंसी सेवाओं से संपर्क कर सकते हैं. अनुविभागीय अधिकारी द्वारा स्वम निगरानी किया जा रहा है. वह गांव गांव जाकर लोगों से अपील कर रहे हैं।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट