डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर में ऑनलाइन डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाया गया – इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़
डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर में ऑनलाइन डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाया गया- सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज
इतेश सोनी गरियाबंद। डी. ए व्ही स्कूल मुंगझर में शिक्षा सत्र 2021-22 का आज पहला एक्टिविटी के रूप में अंबेडकर जयंती मनाया गया । परीक्षा परिणाम कक्षा के जी 1 से 9वी एवं 11वी का 10 अप्रेल को निकालने के बाद 12 अप्रैल से अगले कक्षा को ऑनलाइन प्रारंभ किए हैं जिसमे एक्टविटी इंचार्ज एवं मीडिया प्रभारी श्री पी एल जायसवाल ने बताया कि सवर्प्रथम गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ डॉ साहब बाबा भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए आज का कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया,
जिसमें संस्था प्रमुख श्रीमती सुमिता सिंह जी ने छात्रों को बाबा साहब के जीवनी व उनके सुविचार के बारे में बताया तथा बाबा साहब जी जिस तरह से जात -पात,छूआ- छूत से दूर रहकर मानव -मानव एक समान के रूप में बताया है बाबा साहब के उनके विचारों व बताए रास्ते को याद करते हुए आज की कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक छात्र -छात्राओं ने स्पीच कॉम्पिटिशन में भाग लिए हैं जिसमे लगभग 10 बच्चों को उनके उत्कृष्ट भाषण एवं उच्च विचार के लिए विवेक अग्रवाल, प्रवीण मेहर, रौनक सिंह, राघव अग्रवाल, पीयुष जायसवाल, पारष शर्मा, आशुतोष कश्यप, विक्रम मण्डल,परी मित्तल, पूजा मित्तल इन सभी छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा आज की कार्यक्रम का समापन की घोषणा शांति पाठ के साथ कि गयी।