कांकेर – प्रथम दृष्टया प्रत्येक शहर का दर्पण यातायात पुलिस होती हैँ – इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़
कांकेर – प्रथम दृष्टया प्रत्येक शहर का दर्पण यातायात पुलिस होती हैँ – सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़
इतेश सोनी कांकेर। निश्चित तौर पर प्रथम दृष्टया प्रत्येक शहर का दर्पण यातायात पुलिस होती हैँ, उसी प्रकार शहर के प्रत्येक बस स्टैंड जहाँ अन्य जिले या राज्य के यात्री गण सफर कर ठहराव लेते है, उनकी निगाह जब ऐसे सुन्दर बस स्टैंड पर टिकती है, उस स्थिति मे शहर की सुंदरता उन्हें भलीभांति साफ एवं सुन्दर झलकती है, सोच परिवर्तित होती है, इसी के मद्देनज़र नया बस स्टैंड कांकेर को सुन्दर बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस कांकेर एवं नगर पालिका कांकेर के सयुंक्त टीम द्वारा नया बस स्टैंड कांकेर मे कई दिनों से खराब एवं बेतरतीब खड़े मुस्कान ट्रेवल एवं सिटी बस तथा हबीबा ट्रेवल की लगभग कुल 12/15 बसों को उनके मालिकों को नोटिस देकर कही अन्य स्थान मे रखने सलाह देकर नया बस स्टैंड से पृथक कराया गया. साथ ही समस्त बसो के संचालक एवं एजेंटो को बसें तरतीब से स्टैंड मे रखने, अपने अपने टाइमिंग से बस स्टैंड मे आगमन एवं प्रस्थान करने, गलत जगह बस पार्क नहीं करने, शहर एवं आउटर मे निर्धारित गति से चलने, परिवहन विभाग के परमिट रुट मे चलने, रात्री मे बस स्टैंड पर बस स्टे नहीं करने, बस मे सेनेटाइज़र संधारण कर उसका उपयोग करने एवं कराने, सोशल डिस्टेंस के महत्व को समझ उसका का पालन करने एवं कराने, उक्त महामारी से बचाव एवं सुरक्षा हेतु स्वयं मास्क धारण कर यात्रियों को इसके सम्बन्ध मे प्रोत्साहित करने एवं जागरूक करने की समझाइस दी गई है, निरंतर ही नगर पालिका कांकेर एवं यातायात पुलिस कांकेर द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट एवं महामारी अधिनियम के नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर उनसे जुर्माना भरवाया जा रहा है, साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं शहर को सुन्दर बनाने का प्रयास किया जा रहा है, उक्त मौके पर माननीय विधायक महोदय कांकेर श्री शिशुपाल सोरी , पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र ठाकुर . मुख्य नगर पालिका अधिकारी कांकेर दिनेश यादव, इंजिनियर कमलेश साहू, यातायात प्रभारी कांकेर रोशन कौशिक, स. उ. नि. केजू राम रावत एवं पालिका तथा यातायात पुलिस की टीम मौजूद थी !!!