छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री ने एजाज वारसी के रूप में खोया अनमोल हीरा बेहद सरल और प्रतिभावान थे एजाज वारसी- इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़

0
Spread the love

रायपुर राजधानी। एजाज वारसी एक ऐसा नाम जो पूरी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को थामे हुए था उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत दूरदर्शन से की दूरदर्शन के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्मों का जमाना आया और उन्होंने अपना लोहा मनवाया दर्जनभर से अधिक फिल्मों में निर्देशन किया हजारों एल्बम के निर्माता निर्देशक रहे एजाज वारसी एजाज वारसी की एक खासियत यह रही है कि वह नवोदित कलाकारों को हमेशा मौका देते रहे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के आधे से ज्यादा कलाकार को उन्होंने ही पहला ब्रेक दिया है बेहद सरल स्वभाव के एजाज वारसी ने बहुत सी फिल्मों में अभिनय भी किया उनकी फिल्में सोन चिरैया पहुना दिल परदेसी हो गए जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया हर रोल में फिट होने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी एजाज वारसी ने लोगों को यह सिखाया कि अगर आप में जुनून है तो आप कुछ भी कर गुजरने को तैयार है बेहद कम बजट में फिल्म निर्माण करने में उनकी महारत हासिल थी उन्होंने बहुत कम बजट पर बहुत सी फिल्में बनाकर छत्तीसगढ़ में फिल्म बनाने का एक रिकॉर्ड भी अपने नाम बनाया एजाज वारसी अपने पीछे भरा पूरा परिवार और छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री परिवार छोड़ गए उनके जाने से आज सब स्तंभ है हम सब कलाकार उन्हें कभी भूल नहीं पाएंगे उनके योगदान को उनके किए हुए कार्य को और नवोदित कलाकारों को दिए प्लेटफार्म को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed