वीसी के माध्यम से गृह मंत्री ने ली आईजी-एसपी की बैठक- इतेश सोनी गरियाबंद
जिला प्रशासन से समन्वय कर लॉकडाउन का सख्ती से कराएं पालन : गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू
इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़
राजघानी रायपुर, 13 अप्रैल 2021/ गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय से वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलों में लगाए गए लॉकडाउन की स्थिति और कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन से समन्वय कर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं।उन्होंने लॉकडाउन के दौरान चल रही गतिविधियों की जानकारी ली और कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गृहमंत्री ने कहा कि पिछले लॉकडाउन के अनुभव से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। उसी अनुभव के आधार पर एक्शन मोड में हमें काम करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस अस्पतालों को कर्मियों के लिए कोविड सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए अपने संभाग और जिलों में लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन कराएं और चेकिंग पॉइंट्स में मुस्तैद रहें। दिन में और रात में पेट्रोलिंग नियमित करें, गली, मोहल्ले में भी गश्त करते रहें। उन्होंने अवैध शराब और नशे के अवैध कारोबार पर भी नज़र रखने, पिछले वर्ष के लॉक डाउन में हुए नेचर ऑफ क्राइम की स्टडी करके अपने-अपने जिले में कानून व्यवस्था चुस्त रखने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। गृह मंत्री ने कहा कि दवाइयों की कालाबाजारी और रेमडेसिविर वैक्सीन के अवैध बिक्री और ओवर रेट पर बेचने की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि सभी आईजी और एसपी अपने जिले में पुलिस विभाग के सभी कर्मियों, शहीद परिवार वालों का शतप्रतिशत वैक्सीनेशन और सभी थानों में मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा स्टाफ की जरुरत पड़ने पर ट्रेनी डीएसपी की भी ड्यूटी फील्ड में लगाएं। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोक थाम के लिए गाईड लाइन का पालन करते हुए इलाज में लगे डॉक्टरों, नर्सों एवं अन्य कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा देने के भी निर्देश दिए।