गरियाबंद लाकडाउन लगते ही पुलिस-प्रशासन का निकला फ्लैग मार्च- इतेश सोनी गरियाबंद
सब अपने-अपने घरों में रहे और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें – मैनपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह
इतेश सोनी गरियाबंद। गरियाबंद जिले में आज प्रातः 6:00 बजे से 10 दिन का लाकडाउन लगते ही एस डीओपी रूपेश डांडे और एस डीएम सूरज साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह और पुलिस और प्रशासन की टीम ने थाना क्षेत्र मैनपुर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों से अपील की गई कि कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए लाकडाउन का सख्ती से पालन करें। घरों से बाहर न निकलें। घर में ही सुरक्षित रहकर प्रशासन का सहयोग करें।
फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी मैनपुर सत्येंद्र सिंह श्याम ने आम जनता को जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा जारी कोरोना के गाइड लाइन एवं निर्देशों का कड़ाई से पालन करने समझाइश के साथ हिदायत दी गयी। आम जनता से अपील की गई कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले, बाहर निकलने के दौरान मॉस्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, हाथों को बार-बार साबुन से धोये एवं सेनेटाइज करें तथा शारीरिक दूरी का पालन करें।
लाकडाउन के पहले दिन से ही गांव व आउटर इलाके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। गांव की कई मुख्य सड़कों को स्टापर लगाकर बंद कर दिया गया था ताकि वाहनों की आवाजाही न हो सके। देर रात तक पुलिस बल जगह-जगह पर चेकिंग में जुटा रहा। रात के समय कुछ दोपहिया व कार सवारों को घूमते देखकर पुलिस ने समझाइश देकर वापस लौटाया।
पुलिस अफसरों ने बताया कि लोग कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे है।यही वजह है कि व्यापारी से लेकर ग्राहक, आम लोग बेपरवाह होकर लापरवाही बरत रहे है, इसके कारण ही तेजी से संक्रमण फैलता गया और हालात बेकाबू होने के कारण लाकडाउन लगाना पड़ा।