पूर्ण लॉकडाउन मै भी ग्राम भानपुरी मै दुकान खुली थी एवं ग्रामीण मास्क नहीं पहने हुए थे
पूर्ण लॉकडाउन मै भी ग्राम भानपुरी मै दुकान खुली थी एवं ग्रामीण मास्क नहीं पहने हुए थे बालोद–आज दिनांक 13.04.2021 को ग्राम भानपुरी में पूर्ण लॉकडाउन मै भी दुकान खुली थी एवं ग्रामीण मास्क भी नही पहने हुए थे वैश्विक कोरोना महामारी के चलते जहां पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है वही कई गावों मै ग्रामीण बिना मास्क पहने हुए रहते है एवं लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं गांव के ग्रामीण लोग बेवजह घूम रहे हैं पुलिस पेट्रोलिंग गांव मै आते ही देख ग्रामीण लोग रफुचकर हो जाते हैं पुलिस की पेट्रोलिंग चली जाती है फिर आ जाते ग्रामीण लोग शासन प्रशासन के समझाइस देने के बाद भी नही मान रहे हैं ग्रामीण । जैसे की गांव बोडरा, धनेली ,जेवरतला, अरमरिकला, तार्री,भरदा, छेड़िया,टेगनाबरपारा, कुलिया,कनेरी, कपरमेटा डांडेसरा ,कोचेरा, भूलंनडबरी, बोरतरा,धनोरा एवं सभी गांव मै पुलिस अपनी पेट्रोलिंग कर रही है ग्रामीण को समझाइस देने के लिए लेकिन ग्रामीण लोग बात नही मान रहे है। बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्टबालोद–आज दिनांक 13.04.2021 को ग्राम भानपुरी में पूर्ण लॉकडाउन मै भी दुकान खुली थी एवं ग्रामीण मास्क भी नही पहने हुए थे वैश्विक कोरोना महामारी के चलते जहां पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है वही कई गावों मै ग्रामीण बिना मास्क पहने हुए रहते है एवं लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं गांव के ग्रामीण लोग बेवजह घूम रहे हैं पुलिस पेट्रोलिंग गांव मै आते ही देख ग्रामीण लोग रफुचकर हो जाते हैं पुलिस की पेट्रोलिंग चली जाती है फिर आ जाते ग्रामीण लोग शासन प्रशासन के समझाइस देने के बाद भी नही मान रहे हैं ग्रामीण । जैसे की गांव बोडरा, धनेली ,जेवरतला, अरमरिकला, तार्री,भरदा, छेड़िया,टेगनाबरपारा, कुलिया,कनेरी, कपरमेटा
डांडेसरा ,कोचेरा, भूलंनडबरी, बोरतरा,धनोरा एवं सभी गांव मै पुलिस अपनी पेट्रोलिंग कर रही है ग्रामीण को समझाइस देने के लिए लेकिन ग्रामीण लोग बात नही मान रहे है।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट