गुरुर ब्लाक के ग्राम कोचेरा मै अंदर के गावो में खुली थी दुकानें एसडीएम को जानकारी मिलने पर दुकानदारों पर की गई चलानी कार्यवाही
गुरुर ब्लाक के ग्राम कोचेरा मै अंदर के गावो में खुली थी दुकानें एसडीएम को जानकारी मिलने पर दुकानदारों पर की गई चलानी कार्यवाही बालोद–कल दिनांक 11.04.2021 को पूर्ण लाकडाऊन लगने के बाद भी कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल दी थी जिसमे गुरुर ब्लाक के ग्राम कोचेरा मै पूर्ण लॉकडाउन मै भी दुकान खुली हुई थी जब मीडिया के माध्यम से एसडीएम गुरुर को जानकारी मिली तभी वहां आकर सभी दुकान दार से 500 रूपया की चलानी कार्यवाही की गई ग्राम कोचेरा में ग्रामीण मास्क नहीं लगाए थे ऐसे मैं संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है वही भूलनडबरी गांव में भी कुछ दुकानें खुली पाई गई जिसपर भी चलानी कार्यवाही किया गया इन दोनों मामलों पर पंचायत ने की कार्यवाही इस मौके पर एसडीएम गुरुर अमित कुमार श्रीवास्तव सहित पंचायत प्रतिनिधि गाँव मे मौजूद थे। बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्टबालोद–कल दिनांक 11.04.2021 को पूर्ण लाकडाऊन लगने के बाद भी कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल दी थी जिसमे गुरुर ब्लाक के ग्राम कोचेरा मै पूर्ण लॉकडाउन मै भी दुकान खुली हुई थी जब मीडिया के माध्यम से एसडीएम गुरुर को जानकारी मिली तभी वहां आकर सभी दुकान दार से 500 रूपया की चलानी कार्यवाही की गई ग्राम कोचेरा में ग्रामीण मास्क नहीं लगाए थे ऐसे मैं संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है वही भूलनडबरी गांव में भी कुछ दुकानें खुली पाई गई जिसपर भी चलानी कार्यवाही किया गया इन दोनों मामलों पर पंचायत ने की कार्यवाही इस मौके पर एसडीएम गुरुर अमित कुमार श्रीवास्तव सहित पंचायत प्रतिनिधि गाँव मे मौजूद थे।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट