चैत्र नवरात्र आज से प्रारंभ । 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक श्रद्धालु करेंगे मां की आराधना – कृष्ण कुमार त्रिपाठी
चैत्र नवरात्र आज से प्रारंभ । 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक श्रद्धालु करेंगे मां की आराधना – कृष्ण कुमार त्रिपाठी
अमलीपदर । नवरात्र आज से प्रारंभ लॉकडाउन के चलते गरियाबंद जिले में लॉक डाउन का परिपूर्णता से पालन करते हुए आज से ग्रामों एवं आंचलिक क्षेत्रों में मनोकामना पूर्ति हेतु देवी मंदिरों पर ज्योति कलश प्रज्वलित होगी यह माह चैत्र नवरात्रि के रूप में जाना जाता है हिंदू संस्कृति के मान्यता अनुसार इस दिन को हमारे नव वर्ष के रूप में माना जाता है आज ही के दिन चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को हिंदू नव वर्ष के साथ-साथ वासंती नवरात्र के रूप में माना जाता है तथा हिंदू संस्कृति एवं पुराणों के अनुसार आज ही के दिन सृष्टि की रचना एवं कालगणना प्रारंभ हुआ था इसी दिन युग आदि परिवर्तन के साथ-साथ ऋतु परिवर्तन भी होती है इसी दिन धर्मराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक एवं राजा विक्रमादित्य का सिहासन आरोहण एवं विक्रम संवत् हुआ था ऐसे ही कई प्रकार के शुभ कार्य आज से प्रारंभ हुई थी इस नवरात्र में भगवती मां दुर्गा की आराधना करते हुए साधक श्रद्धालु भक्तजन पुजारी मां से सर्व जन कल्याण हेतु मनोकामना पूर्ति हेतु मां से आशीर्वाद मांगते हैं इस बार अंचल वासी कोरोना वायरस की लहर एवं संक्रमण से बचाव हेतु एवं विश्वशांति जन कल्याण हेतु मां दुर्गा से प्रार्थना करते हैं कि यह संक्रमण जल्दी दूर हो जाए एवं पहले की तरह पर्यावरण शुद्ध हो जाए यह नवरात्र 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मनाया जाएगा एवं 13 अप्रैल प्रतिपदा चैत्र शुक्ल पक्ष को एकम एवं 17 अप्रैल को पंचमी सिंगार एवं 20 को दुर्गा अष्टमी पूजन होगा इस नवरात्र में अमृत सिद्धि योग 6:11 से 2:19 तक रहेगा आज की तिथि में घट स्थापना करने का मुहूर्त प्रथम मुहूर्त 5:28 से 10:14 तक रहेगा तथा दूसरा मुहूर्त 11:56 से 12:47 तक रहेगा इसी शुभ मुहूर्त श्रद्धालु माता के में मंदिरों में ज्योति प्रज्वलित किया जाएगा किया जाएगा एवं नव दिवसीय माता की आराधना पूजा पाठ कर शांतिपूर्वक इस त्यौहार को मनाया जाएगा🙏🏻