ग्राम पंचायत कोदोभाटा को ग्राम के विकास के लिए मिले पांच साल में एक करोड़ दस लाख परन्तु नाली के अभाव में बजबजा रही है गाँव की गलिया – ( कृष्ण कुमार त्रिपाठी – अमलीपदर )
ग्राम पंचायत कोदोभाटा को ग्राम के विकास के लिए मिले पांच साल में एक करोड़ दस लाख परन्तु नाली के अभाव में बजबजा रही है गाँव की गलिया – ( कृष्ण कुमार त्रिपाठी – अमलीपदर )
अमलीपदर | मैनपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोदोभाटा को ग्राम के विकास , स्वच्छता आदि कार्यो के लिए शासन से एक करोड़ दस लाख रूपये बीते पांच सालो में मिले है | परन्तु ग्राम में कोई विकास तो नहीं दिखाई दे रहा है परन्तु नाली और गंदा पानी के निकासी के अभाव में ग्राम की गलिया बजबजा रही है | ग्राम के गली गली में कचरा एवं नालियों में भारी मात्रा में गंदगी फैली हुई है | शासन से करोडो की राशि मिलने के बाद भी ग्राम के विकास और स्वच्छता पर ग्राम पंचायत द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है | स्वच्छता अभियान का ऐसा स्वरूप देखने को मिला है ग्राम पंचायत कोदोभाटा में जहां चारो तरफ गंदाही और बजबजाती नालिया है | सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है ताकि हर जगह स्वच्छता हो हर जगह साफ सफाई हो ताकि इन गंदगीयों से होने वाले संक्रमण से बीमारी फैलने का खतरा ना हो | जहां तक ग्राम में साफ सफाई का अभियान हर गांव में चलता है वही ग्राम पंचायत कोदोभाटा में हर जगह अस्वच्छता दिखाई दे रहा है |
ग्राम के युवा नंदलाल नायक से बात करने पर उन्होंने कहा कि कई बार ग्राम पंचायत पर इस बारे में अवगत कराया गया पर किसी ने भी इस विषय पर ध्यान नहीं दिया जिससे ग्राम पंचायत कोदोभाटा में जगह-जगह नालियों में गंदगी फैली हुई है जिससे भयानक संक्रमण का खतरा बना रहता है | और भी अन्य ग्रामीणों ने बताया किया नाली को सफाई अभी तक नहीं किया गया है तथा इस विषय की सुध लेने वाला कोई नहीं है ग्रामीणों ने बातचीत पर का जल्द से जल्द समस्या का निराकरण होना चाहिए ताकि गांव में स्वच्छता बनी रहे
ग्राम पंचायत कोदोभाटा को को मिले एक करोड़ दस लाख रूपये कहा खर्च किये गए
ग्राम पंचायत कोदोभाटा को ग्राम के विकास और स्वच्छता आदि कार्यो के लिए शासन से एक करोड़ दस लाख रूपये बीते पांच सालो में मिले है जिसमे मुलभुत योजना में वर्ष 14 – 15 में 2,50,000 रूपये , वर्ष 15 – 16 में 5,50,000 रूपये , वर्ष 16 – 17 में 6,70,000 वर्ष 17 – 18 में 29,15,000 वर्ष 18 – 19 में 14,55,000 वर्ष 19 – 20 में 2,60,000 इस प्रकार मुलभुत योजना में कुल 62,00,000 रूपये ग्राम पंचायत को मिले है | इसी प्रकार 14 वित्त में वर्ष 18 – 19 में 9,95,000, वर्ष 19 – 20 में 6,64,000 वर्ष 20 – 21 में 23,49,000 कुल 40,00,000, इसी प्रकार 15 वित्त में वर्ष 20-21 में 8,11,000 रूपये शासन से मिले है | शासन से मिले राशि को कहा पर खर्च किया गया है ग्राम वासियों को ज्ञात नहीं है | करोडो मिलने के बाद भी ग्राम का विकास ना होना अचरज की बात है |
कथन
आपके जानकारी मिली है सचित से मामले को दिखावाता हु और नाली सफाई का निर्देश दूंगा ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता के लिए कहूंगा – राजकुमार ध्रुवा , अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर