किसी भी क्षेत्र में महिला नहीं है पीछे गरियाबंद जिले के विरी घाट की 21 वर्षीय सरपंच- सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़
गरियाबंद / मैनपुर खबर : जिले में अब तक के सबसे कम उम्र के सरपंचों की सूची में सर्वप्रथम नाम आता है जिले के आदिवासी विकास खंड मैनपुर ग्राम पंचायत बिरीघाट के सरपंच कुमारी प्रेमशिला नागेश जो कि बहुत ही कम उम्र में ग्राम पंचायत के सरपंच का पदभार संभाली हुए हैं इसके अलावा पंचायत के हर कार्य में उनका सहयोग रहा है साथ ही पंचायत के ग्रामीण विकास एवम विस्तार कार्य में लगातार अपनी भूमिका प्रदान कर रहे हैं मौजूदा दौर में कोविड-19 के सरकारी गाईड लाइन का पालन करते हुए लोगों को प्रशासन के जारी दिशा निर्देशों से अवगत करा रहे हैं इसके साथ ही लोगों को रोजगार मुखी कार्यों के तहत मुख्यधारा से जुड़ने के लिए ग्राम पंचायत को विभिन्न स्तर पर कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है“वहीं प्रेमशीला बताती हैं कि उनकी प्रारम्भिक शिक्षा गांव में ही हुआ था पढ़ाई के अलावा खेलों में बड़ी रुचि रखती हैं ग्राम बीरी घाट के सरपंच प्रेमशिला नागेश 12 वीं कक्षा पास की है इसके अलावा स्कूलों द्वारा संचालित स्काउट गाइड और खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना नाम रोशन कर चुकी है प्रेमशीला कहती हैं कि अब सरपंच पद पर रहकर गांव का नाम रौशन करूंगी