अभविप ने नक्सलवाद का पोस्टर दहन कर विरोध प्रदर्शन किया- इतेश सोनी गरियाबंद
इतेश सोनी गरियाबंद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने नक्सलियों की कायराना हरकत की निंदा की है। परिषद के सदस्यों ने नक्सलवाद का पोस्टर दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ केंद्र एवम् राज्य सरकार से कठोर कार्यवाही की मांग की ।
ज्ञात हो की बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गये। इस घटना की जमकर भर्त्सना की जा रही है नगर मंत्री शैलेंद्र देवांगन ने कहा की देश भर मे इस प्रकार की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोगो मे नक्सलवाद के प्रति भय बढ़ता रहा है। ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण नक्सलवाद प्रदेश में अपनी जड़े मजबूत कर रहा है नक्सलवाद को हराने के लिए राज्य एवम् केंद्र सरकार को कठोर कदम उठाना चाहिए। नक्सलवाद की जड़ को पूरी तरह उखाड़ फेंकना चाहिए और यही वीर बलिदानियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी । प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम् वर्मा ने कहा कि नक्सलियों की यह हरकत निंदनीय है । आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि राज्य एवम् केंद्र सरकार इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही करे । इस पर चांदनी त्रिपाठी, अशीष मिश्रा , रोमी सिन्हा, यश सिन्हा, विजय राजपुत, जय कुटारे, खीलेष सिन्हा , राहुल वर्मा, लव सेन,राजा दुबे , सुषमा यादव, दिलशा सिन्हा, प्रियांशु सेन, मानव निर्मलकर, सागर सिन्हा, उत्कर्ष गजेन्द्र, नवीन सिन्हा, उमेश साहू, टेमन साहू, पुष्पराज राजपुत , ललित चेलक,चेतन ,छत्रपाल एवम् अन्य सदस्य अपने स्थान पर रहकर पोस्टर दहन कर विरोध प्रदर्शन किया