भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल मैनपुर द्वारा शहीदों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई- इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़

0
Spread the love

भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल मैनपुर द्वारा शहीदों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई- इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़

इतेश सोनी गरियाबंद मैनपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल मैनपुर अध्यक्ष महेश कश्यप के नेतृत्व में आज मैनपुर हरदीभाटा सुभाष चौक में बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद जवानों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजली दिया। इस दौरान भाजयुमो मैनपुर मंडल अध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा कि अपने प्राणों की आहुति दे कर के इस देश को सुरक्षित रखने वाले वीर शहीदों के प्रति इस प्रदेश के मुखिया गंभीर नहीं हैं। छत्तीसगढ़ को हिला देने वाली यह घटना निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के इतिहास में काला दिवस के रूप में जाना जाएगा।नक्सलियों ने यह सूचना 10 दिसंबर को ही दे दिया था कि 20 साल बाद अब पीपुल्स लिबरेशन गोरिल्ला आर्मी की स्थापना दिवस पर,पीएलजीए सप्ताह नहीं, बल्कि वर्ष मनाएंगे। यानी सबसे ज्यादा हमले,ज्यादा तबाही की सूचना नक्सलियों ने पहले ही जारी कर दिया था।

बावजूद इसके इस प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री ने,प्रदेश सरकार ने इन विषयों को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया तथा इस संबंध में कोई भी आवश्यक पहल नहीं किया। जिसका खामियाजा इस घटना के माध्यम से जवानों को अपनी जान की कीमत देकर चुकानी पड़ी।कांग्रेस की सरकार आने के बाद नक्सली गतिविधियों पर रोक के लिए कोई ठोस कदम छत्तीसगढ़ की सरकार ने नहीं उठाया। पूरी तरह से यह सरकार अव्यवस्थित है हर तरफ अवस्थाओं का आलम है एक तरफ जवानों के शव छत्तीसगढ़ में पड़े हैं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री जी के गुवाहाटी में डिनर करने वाले चित्र शोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।रोड सेफ्टी के नाम पर प्रदेश में हजारों लाखों लोगों का जमावड़ा सुनिश्चित कर जन सेफ्टी की कोई चिंता नहीं की गई।जिसके बाद कोरोना अपने चरम पर है और इस प्रदेश के मुख्यमंत्री असम के चुनाव प्रचार में व्यस्त तथा प्रदेश से लापता हैं।

एक तरफ प्रदेश में कोरोना की स्थिति बद से बदतर हो रही है दुर्ग जिला में श्मशान घाट की स्थिति यह है कि वहां पर शव जलाने के लिए जगह कम पड़ रहे हैं और प्रदेश के मुखिया का इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। इन सब परिस्थितियों को दरकिनार कर मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ की जनता से पर्याप्त दूरी बनाए हुए हैं। निश्चित रूप से शहीद जवानों की शहादत ऐसे लापरवाह सरकार को कभी माफ नहीं करेगी भारतीय जनता युवा मोर्चा इसकी कड़ी आलोचना करती है।कांग्रेस काल मे महिला युवा किसान जवान सभी त्रस्त है आपराधिक घटनाक्रम दिनोदिन चरम पर है ।जनता छल चुके है ।भूपेश जी नर से नही नारायण से तो डरिये ,अब आपको तो नैतिकता न सही लज्जा से ही भ कुर्सी छोड़ देना चाहिए । कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री महेश कश्यप,मंत्री मनोज निर्मलकर,सविता नंद साहू,हरीश यादव दीपक शर्मा,सह मीडिया प्रभारी मोनू पांडेय , गौरव सिंहा,सोनू पांडे ,मनीष विश्वकर्मा, इमरान रजा टिकेंद्र श्मिलकर ,कन्या शक्ति संयोजिका नंदिनी पांडे ,बालाराम साहू ,भावेश साहू डोमेश्वर साहू उपेंद्र पटेल ,डिडन गोस्वामी आदि भाई बहन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed