कोड़ोहरदी के जंगल की आग से गर्म हो कर टूटा था बिजली का तार, मैनपुर देवभोग क्षेत्र के 150 गाँवों में पांच घंटा रहा बिजली बंद, , जंगल की आग बुझाने में वन विभाग नहीं ले रहा दिलचस्पी, आग से गर्म हो कर रोज टूट रहे है बिजली के तार – सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज
कोड़ोहरदी के जंगल की आग से गर्म हो कर टूटा था बिजली का तार, मैनपुर देवभोग क्षेत्र के 150 गाँवों में पांच घंटा रहा बिजली बंद, जंगल की आग बुझाने में वन विभाग नहीं ले रहा दिलचस्पी, आग से गर्म हो कर रोज टूट रहे है बिजली के तार – सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज
गरियाबंद | गरियाबंद वन मंडल के कोड़ोहरदी नवागढ़ के जंगलो में भयंकर आग लगी हुई है उस आज की गर्मी से बिजली का तार टूट गया परन्तु वन विभाग जंगलो की आग बुझाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है जिसका खामियाजा मैनपुर – देवभोग के 150 गाँव को भुगतना पड़ रहा है | कोड़ोहरदी नवागढ़ के पास आज सुबह 4 बजे बिजली का तार टूट जाने से मैनपुर – देवभोग के 150 गाँव में पांच घंटे तक बिजली बंद रही | बिजली विभाग के द्वारा जी जान लगा कर कार्य किया गया और बिजली तार को जोड़ कर 11 बजे बिजली आपूर्ति आरम्भ किया गया | गरियाबंद वन मंडल के जंगलो में भयंकर आग लगी हुई है आग की गर्मी से बिजली का तार टूट जाता परन्तु वन विभाग जंगलो की आग बुझाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है जिसका खामियाजा मैनपुर – देवभोग के 150 गाँव को भुगतना पड़ रहा है | जंगलो की आग के कारण से 10 से 12 घंटे तक बिजली बंद रहती है |
दरअसल पूरा गरियाबंद जिला घनघोर जंगलो से घिरा हुआ है इन्ही घनघोर जंगल क्षेत्रो से होते हुए बिजली की मुख्य लाइन मैनपुर – देवभोग के 150 गाँवों तक गयी हुई है | जंगलो में लगी आग के कारण आग की गर्मी से बिजली के तार गर्म हो कर बार बार टूट टूट रहे है जिससे मैनपुर – देवभोग के 150 गाँवों में बिजली आपूर्ति 10 से 12 घंटे तक बाधित हो रही है | बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा वन विभाग को बार बार सूचित किया जा रहा है की जंगलो में लगी आग को बुझाया जाए क्योकि जंगल की आग के कारण बिजली का तार बार बार टूट रहा है और बिजली आपूर्ति बार बार बाधित हो रहा है | पर वन विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है |
अभी वर्त्तमान में गरियाबंद वन मंडल के वन परिक्षेत्र गरियाबंद के कोड़ोहरदी , नवागढ़ के जंगलो में भारी आग लगी है | बिजली का तार यही के जंगलो से हो कर गुजरती है जहा पर आग के कारण बिजली के तार गर्म हो कर टूट रहे है पर वन विभाग के द्वारा जंगलो में लगी आग को बुझाने में कोई भी रूचि नहीं दिखाई जा रहा है | गर्मी के दिनों में बिजली की खपत बहुत बढ़ जाती जाती जिस कारण से बिजली के तार में लोड बढ़ जाता है और तार गर्म हो जाता है | जंगलो में लगी आग के कारण बिजली का तार और भी बहुत जादा गर्म हो जाता है और टूट जाता है | जगल में आग लगे होने के कारण बिजली विभाग के कर्मी टूटे तार तक पहुच नहीं पाते है तथा तार तक पहुच भी गए तो आग के कारण गर्म तार को बिजली कर्मी छू भी नही पाते है गर्म तार को ठंडा होने का इन्तेजार करते है जिस कारण कई घंटो तक बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है |
अग्नि सुरक्षा कार्य के नाम पर वन विभाग को मिलता है लाखो का बजट पर विभाग आग नहीं बुझाता
गरियाबंद जिले के जंगलो में भारी आग लगी हुई है | जंगलो के आग को बुझाने के लिए अग्नि सुरक्षा कार्य के नाम पर लाखो रुपए का बजट शासन द्वारा वन विभाग को दिया जाता है परन्तु उक्त राशि से जंगलो में लगी आग को बुझाने में वन विभाग के द्वारा किसी प्रकार की दिलचस्पी नहीं लिया जा रहा है जिस कारण से पूरा का पूरा जंगल जल कर राख हो रहा है | लाखो का बजट मिलाने के बाद भी वन विभाग के द्वारा जनाग्लो का आग नहीं बुझाया जा रहा है जो की जांच का विषय है |
जंगलो में आग लगने के कारण बिजली का तार बार बार टूट जा रहा है | सूचित करने के बाड भी वन विभाग आग नहीं बुझा रहा है | हमारा पूरा स्टाफ बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने दिन रात लगा हुआ है | आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे – व्ही.के. तिवारी – उपयंत्री बिजली विभाग मैनपुर