स्वास्थ्य विभाग मे सेवा दे रहे मितानिनो को योग्यतानुसार पदोन्नति मिलना चाहिए -तानसिंह मांझी
स्वास्थ्य विभाग मे सेवा दे रहे मितानिनो को योग्यतानुसार पदोन्नति मिलना चाहिए -तानसिंह मांझी
देवभोग । भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री तानसिंह मांझी ने कहा स्वास्थ विभाग में विगत 10 वर्षों से गावों मे सेवा दे रहे मितानिन माता बहनो को आज तक योग्यता के अनुसार नही मिला है पदोन्नति, सरकार को इस पर चिंतन करना चाहिए जबकि इन मितानिनो को हर वर्ष अलग अलग विषय पर प्रशिक्षित कराया जाता है लेकिन अभी भी नहीं मिल रहा है वेतन केवल कार्य के आधार पर ही प्रोत्साहन राशि मिलता है मितानिन माता बहने इन राशियों से न अपना घर चला सकते है और न ही अपने बाल बच्चे का भविष्य संवार सकते है , मितानिनो के सेवा से ही गाँव की स्वास्थ व्यवस्था मे गति मिली है मितानिन कार्य मे ही मितानिनो का समय बित गया और अन्य कार्य भी नही कर पाये जिसके चलते अपने भविष्य के लिए कुछ भी नही कर पा रहे है इसलिए सरकार को मितानिनो के भविष्य के लिए विचार करना चाहिए और श्री मांझी ने आगे कहा कि सभी मितानिनो को एक समान वेतन लगभग 10000 (दस हजार) रू तक या कलेक्टर दर पर लागू होना चाहिए ताकि मितानिन माता बहने अपना परिवार का गुजारा कर सके |मै तो धन्यवाद करता हूँ इन मितानिन माता बहनो को जिन्हौने समर्पित रूप से जमीनी स्तर पर सेवा दे रहे है,मेरे ओर से पुन: सरकार से निवेदन है एक बार विचार करके मितानिनो के हक को देना चाहिए ताकि उन लोगों की जीवन स्तर भी सुधर सके यदि इस पहल से सरकार मितानिनो को मापदण्डो के आधार पर पदोन्नति और क्रमोन्नति देती है तो महिला सशक्तिकरण का इससे बड़ा उदाहरण कोई नही होगा| इस विषय पर स्वास्थ पंचायत समन्वयक श्रीमती पार्वती नागेश, ब्लाक समन्वयक श्रीमती उपवंती यादव, मितानिन प्रशिक्षक श्रीमती बुधवारी यादव मुचबहाल, श्रीमती रेवती पुजारी झरगांव , श्रीमती निरमला सोरी बजाड़ी,श्रीमती हेमलता वैष्णव उरमाल , श्रीमती हेमलता यादव मुड़गेलमाल ,श्रीमती सजनी जगत सागड़ा,श्रीमती रायमती मांझी गोहरापदर,श्रीमती जमुना प्रधान गोढियारी ने भी कहा कि सरकार आने वाले समय मे हमारी सेवा को देखकर नीश्चय ही सकारात्मक निर्णय लेगी