एमबीबीएस कोर्स हेतु मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम धोखाधड़ी करने वाले अर्तराज्यीय गिरोह के 02 आरोपी जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार…

0
Spread the love

एमबीबीएस कोर्स हेतु मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम धोखाधडी करने वाले अर्तराज्यीय गिरोह के 02 आरोपी जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार। प्रार्थी के पास नीट परीक्षा पास करने के बाद आया था अज्ञात मोबाईल नम्बर से एडमिशन के लिए एसएमएस। बालोद…. जिले के देवरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है. कि प्रार्थी राहुल गायकवाड पिता दरबारी राम गायकवाड निवासी देवरी थाना देवरी ने लिखित शिकायत किया है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर उससे 395023 रूपये लेकर उसके साथ धोखाधडी किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना देवरी मे अपराध क्रमांक 20/2021, धारा-420 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले को गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर पोर्ते एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी देवरी श्री नवीन बोरकर के नेतृत्व में थाना देवरी एवं सायबर सेल की विशेष टीम गठित कर, टीम को अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु जयपुर राजस्थान रवाना किया गया। उक्त टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कड़ी मेहनत कर प्रकरण के 02 आरोपियों को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा अपने कथन में बताया कि वह एप्पिसीनो टेक्नालॉजी प्रायवेट लिमिटेड में बिजनेस एनालिस्ट के पद पर कार्यरत है कि वह और उसका दोस्त विकास शर्मा के एक्सीस बैंक के खाता क्र. 916010060497094 में 07.12.2020 को 45000 रूपये एवं 10.12.2020 को 350023 कुल 3,95,023 रूपये को दोनो कैश एवं चेक के माध्यम से निकालकर प्रार्थी के साथ धोखाधडी किया गया। आरोपियो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी देवरी श्री नवीन बोरकर उपनिरीक्षक सउनि अजित महोबिया सायबर सेल से प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक पुरन प्रसाद देवांगन, आरक्षक संदीप यादव,आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक राकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जप्त मशरूका – आरोपियो के कब्जे से नगदी 45000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपीगण- (1) राहुल राघव पिता स्व.जगपाल सिंह राघव उम्र 27 वर्ष निवासी प्लाट न 11 गोपालपुरी सेक्टर 06 प्रतापगढ सांमानेर जयपुर थाना प्रताप नगर जिला जयपुर (राजस्थान)। (2) विकास शर्मा पिता काजोड मल शर्मा पता-जेड 105 सी नारायण विहार जेड ब्लाक केशोपुरा अजमेर रोड हिरापुर जयपुर (राजस्थान) बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्टप्रार्थी के पास नीट परीक्षा पास करने के बाद आया था अज्ञात मोबाईल नम्बर से एडमिशन के लिए
एसएमएस।

बालोद…. जिले के देवरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है. कि प्रार्थी राहुल गायकवाड पिता दरबारी राम गायकवाड
निवासी देवरी थाना देवरी ने लिखित शिकायत किया है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने
के नाम पर उससे 395023 रूपये लेकर उसके साथ धोखाधडी किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना देवरी मे
अपराध क्रमांक 20/2021, धारा-420 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले को गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर पोर्ते एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण तथा
थाना प्रभारी देवरी श्री नवीन बोरकर के नेतृत्व में थाना देवरी एवं सायबर सेल की विशेष टीम गठित कर, टीम को
अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु जयपुर राजस्थान रवाना किया गया। उक्त टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार
पर कड़ी मेहनत कर प्रकरण के 02 आरोपियों को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा अपने
कथन में बताया कि वह एप्पिसीनो टेक्नालॉजी प्रायवेट लिमिटेड में बिजनेस एनालिस्ट के पद पर कार्यरत है कि वह
और उसका दोस्त विकास शर्मा के एक्सीस बैंक के खाता क्र. 916010060497094 में 07.12.2020 को 45000
रूपये एवं 10.12.2020 को 350023 कुल 3,95,023 रूपये को दोनो कैश एवं चेक के माध्यम से निकालकर
प्रार्थी के साथ धोखाधडी किया गया।
आरोपियो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी देवरी श्री नवीन बोरकर उपनिरीक्षक सउनि अजित महोबिया
सायबर सेल से प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक पुरन प्रसाद देवांगन, आरक्षक संदीप यादव,आरक्षक विवेक
शाही, आरक्षक राकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जप्त मशरूका – आरोपियो के कब्जे से नगदी 45000/- रूपये जप्त किया गया।
आरोपीगण-
(1) राहुल राघव पिता स्व.जगपाल सिंह राघव उम्र 27 वर्ष निवासी प्लाट न 11 गोपालपुरी सेक्टर 06 प्रतापगढ
सांमानेर जयपुर थाना प्रताप नगर जिला जयपुर (राजस्थान)।
(2) विकास शर्मा पिता काजोड मल शर्मा पता-जेड 105 सी नारायण विहार जेड ब्लाक केशोपुरा अजमेर रोड
हिरापुर जयपुर (राजस्थान)
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed