मैनपुर क्षेत्र के आदिवासी नेता भोजलाल नेताम करेंगे बिजली के लिए आन्दोलन | मैनपुर देवभोग क्षेत्र में किये जा रहे भारी बिजली कटौती के अन्याय के खिलाफ उठाएंगे आवाज – सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज
मैनपुर क्षेत्र के आदिवासी नेता भोजलाल नेताम करेंगे बिजली के लिए आन्दोलन | मैनपुर देवभोग क्षेत्र में किये जा रहे भारी बिजली कटौती के अन्याय के खिलाफ उठाएंगे आवाज – सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज
मैनपुर | बिजली विभाग के द्वारा मैनपुर देवभोग क्षेत्र में 8 घंटे की बिजली कटौती किया जा रहा है जिस पर मैनपुर क्षेत्र के आदिवासी नेता भोजलाल नेताम ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बिजली विभाग के विरुद्ध बड़े आन्दोलन करने की बात कही है | मैनपुर क्षेत्र के आदिवासी नेता भोजलाल नेताम ने कहा की 8 घंटे का बिजली कटौती किया जाना मैनपुर देवभोग के क्षेत्रवासियों पर अत्याचार और अन्याय है क्योकि बिजली मुलभुत आवश्यकता है | मैनपुर देवभोग क्षेत्र के लगभग 150 ग्रामो मे बिजली बंद होने से लोग बेहद परेशान हो गये है | बिजली कटौती के कारण किसानो का फसल क्षति हो रही है | बिजली समस्या को लेकर भोजलाल नेताम द्वारा बिजली विभाग के विरुद्ध आवाज बुलंद किये जाने पर पुरे क्षेत्र में क्षेत्रवासियों का उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है | जल्द ही कुछ दिनों में आन्दोलन की रूपरेखा बना लिया जाएगा |
किसान संयुक्त मोर्चा धरना प्रदर्शन के बाद भी नहीं सुधरा बिजली विभाग
विगत सोमवार को आदिवासी नेता भोजलाल नेताम के द्वारा मैनपुर मुख्यालय में किसान संयुक्त मोर्चा व क्षेत्रवासियों द्वारा बिजली की समस्याओ को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते विभाग को जमकर कोशा साथ ही बिजली समस्याओ से निजात दिलाने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नाम ज्ञापन भी सौंपा था। ज्ञात हो कि गरियाबंद जिला के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी विकासखंड मैनपुर और देवभोग क्षेत्र के लोग शुरू से बिजली व्यवस्था के मामले मे काफी परेशान है लगातार बिजली कटौती और लचर व्यवस्था को लेकर पूर्व मे कई बार धरना प्रदर्शन, आंदोलन, चक्काजाम तक किया जा चुका है बिजली के मामले मे यह क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता है। लोगो को इस उमस और गर्मी मे रात भर बगैर बिजली के गुजारना पड़ रहा है और इसके चलते लोगो के सेहत पर भी विपरित असर देखने को मिल रहा है। लोग चैन से सो नही पा रहे है वनांचल क्षेत्र होने के कारण जहरीले सर्प जीव जन्तु किडे मकौड़े का डर बना हुआ है और अभी गर्मी का पूरा सीजन बाकि है ऐसे मे विद्युत व्यवस्था दूरूस्त किया जाना आवश्यक हो चला है अभी भी बिजली व्यवस्था कब बहाल हो पायेगी बताने वाले विभाग के कोई जिम्मेदारी अधिकारी क्षेत्र मे दिखाई नही दे रहे है।
क्या कहते है बिजली विभाग के अधिकारी
बिजली विभाग मैनपुर के अधिकारी व्ही के तिवारी ने चर्चा मे बताया कि मुख्य बिजली लाईन का बार बार तार टूट जाने के कारण मैनपुर देवभोग क्षेत्र मे बिजली की सप्लाई नही हो पा रही है | विभाग को सूचित किया गया है जल्दी ही बिजली व्यवस्था में सुधार हो जाएगा |