बिजली विभाग ने पेश किया होली बम्फर आफ़र, आज से मैनपुर देवभोग क्षेत्र में रोज 8 घंटे की बिजली कटौती की जायेगी |
बिजली विभाग ने पेश किया होली बम्फर आफ़र, आज से मैनपुर देवभोग क्षेत्र में रोज 8 घंटे की बिजली कटौती की जायेगी |
गरियाबंद | त्योहारों के समय उत्पाद कंपनियों के द्वारा कई लुभावने बम्फर आफर आम जनता के लिए पेश किया जाता है उसी तर्ज पर बिजली समस्या से जूझ रहे मैनपुर देवभोग क्षेत्र के लिए बिजली विभाग ने होली बम्फर आफ़र पेश किया है | बम्फर आफर में आज से मैनपुर देवभोग क्षेत्र में रोज 8 घंटे की बिजली कटौती की जायेगी | बिजली विभाग ने इसे लोड सेडिंग का नाम दिया है जिसमे 3 – 3 घंटे की दो पाली में घोषित कटौती तथा चार बार आधा – आधा घंटा का अघोषित कटौती की जायेगी | बिजली विभाग के द्वारा मैनपुर देवभोग क्षेत्र में 8 घंटे की बिजली कटौती किये जाने पर लोगो ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बिजली विभाग के विरुद्ध बड़े आन्दोलन करने की बात कही है | उन्होंने कहा की 8 घंटे का बिजली कटौती किया जाना मैनपुर देवभोग के क्षेत्रवासियों पर अत्याचार और अन्याय है क्योकि बिजली मुलभुत आवश्यकता है | मैनपुर देवभोग क्षेत्र के लगभग 150 ग्रामो मे बिजली बंद होने से लोग बेहद परेशान हो गये है और बिजली व्यवस्था कब सुचारू होगी बताने वाला कोई नही है | लचर विद्युत व्यवस्था के कारण क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है | जल्द ही कुछ दिनों में आन्दोलन की रूपरेखा बना लिया जाएगा |
व्यवसाय प्रभावित हो रहा है, सरकारी कार्यालयों में भी काम ठप्प
मैनपुर देवभोग क्षेत्र में 8 घंटे की बिजली कटौती होने से विद्युत आधारित व्यवसाय हालर मिल फोटो कापी, इलेक्ट्रानिक दुकाने पूरी तरह प्रभावित हो गई है तो वहीं सरकारी कार्यालयो मे भी अब कम्प्यूटर के माध्यम से सरकारी कार्य किया जाता है लेकिन बिजली बंद होने से सरकारी कार्य भी बाधित हो रहा है। बैंको मे किराये के जनरेटर लाकर जैसे तैसे कार्य किया जा रहा है तो लंबे समय से बिजली बंद होने से संचार व्यवस्था जहां एक ओर ठप्प सी हो गई है तो लोगो के मोबाइल की बैटरी के चार्ज खत्म हो जाने से लोग एक दूसरे से संपर्क नही कर पा रहे है और क्षेत्र के लोग संचार माध्यम से भी कट कर रह गये है। दुकानदार शाम होते ही लालटेन और मोमबत्ती के सहारे व्यवसाय करने मजबूर हो रहे है।