भूपेश बघेल ने फिर किसानों के साथ किया धोखा-:तानसिंह मांझी
इतेश सोनी गरियाबंद। गोहरापदर भाजपा मंडल महामंत्री तानसिंह मांझी ने कहा की छत्तीसगढ़ की मुखिया भूपेश बघेल ने किसानों के साथ एक बार फिर धोखा किया है, धान के अंतर राशि को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत चौथी किस्त जारी किया जिसमें धान का अंतर राशि लगभग 171 रुपये प्रति क्विंटल की दर से जमा होने का था और पिछला तीन किस्त भी 171 रू प्रति क्वींटल की दर से जमा हुआ लेकिन चौथीं किस्त 130 रुपये से भी कम दर पर किसानों के खाते में जमा हुई है यह किसानों के साथ न्याय नहीं अपितु अन्याय हुआ है भूपेश बघेल हर मंच से भाषण देते है कि भाजपा शासनकाल का पिछला 2 साल का बोनस भी दूंगा और इस बात को 2018 के चुनावी घोषणापत्र में भी घोषणा किया गया था लेकिन पिछला 2 साल का बकाया बोनस देना तो दूर की बात हैं अपने ही कार्यकाल मे किसानों का धान का अंतर राशि में भी कटौती कर रहे है इसका कोई अधिकारिक बयान भी नहीं आया है बचत राशि बाद में जमा होगी या नहीं|
किसानों के मुद्दे पर मांझी ने आगे बात करते हुए कहा कि चौथी किस्त की कटौती राशि को किसानों के खाते मे तुरन्त जमा करें यदि इस तरह किसानों के साथ छल करते रहे तो छ. ग. की कांग्रेस सरकार को विधानसभा चुनाव 2023 में किसानो ने भी ठान लिया है अपने मतों से जवाब देने के लिए तैयार है और भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ खड़ा है