होली पर कोरोना का साया गरियाबंद में धारा 144 लागू शांतिपूर्वक घरों में मनाए होली – इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़
घरों में ही रहकर शांतिपूर्वक मनाएं होली – इतेश सोनी
इतेश सोनी गरियाबंद । होली पर कोरोनावायरस का साया मंडरा रहा है गरियाबंद में धारा 144 लागू कर दिया गया है और शासन प्रशासन द्वारा लोगों से निवेदन किया गया है कि वह होली मैं अपने घरों में ही रहकर शांतिपूर्वक ढंग से होली मनाएं। बाहर निकल कर होली खेलने यहां वहां ना जाएं होली खुशियों का त्योहार है लेकिन कोरोनावायरस का साया फिर एक बार देखने को मिल रहा है भारत में छत्तीसगढ़ कोरोना के सबसे ज्यादा केसेस मिलने वाले संख्या में तीसरे नंबर पर है यह देखते हुए राज्य सरकार द्वारा स्कूल कॉलेजों को बंद करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं इसलिए शासन प्रशासन द्वारा राज्य के नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वह होली शांतिपूर्वक ढंग से घरों में ही मनाएं होली के बाद से शासन कोरोनावायरस को लेकर और भी कड़ाई से निर्णय लेगी जिसका पालन हम सभी को करना पड़ेगा ।
होली रंगों का खुशियों का प्यार बांटने का त्यौहार है इस साल 28 और 29 मार्च को मनाई जाएगी पर को रोना की बढ़ते प्रकोप ने एक बार फिर सबको चिंता में डाल दिया है इस साल भी करोना संक्रमण के बीच होली का त्योहार मनाया जाएगा लेकिन इस बार कुछ सुरक्षित उपायों को अपना कर होली के त्योहार की मस्ती में डूबा जा सकता है दरअसल कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जरुरी है कि सावधानी बरतें हुए त्योहारों की खुशियां मनाई जाए।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकरी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
बुबरक हो आप को रंग भरी होली
घर में रहे शुरक्षित रहे 🙏